कानपुर नगर निगम (Kanpur Nagar Nigam) में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मोतीझील लॉन में टेंट लगाने और समारोह स्थल को तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। करीब 3 हजार अतिथियों को आमंत्रण भेजा जाएगा। महापौर के साथ 110 पार्षद भी पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे।Kanpur Municipal Corporation
CANNES FILM FESTIVAL 2023: गुलाबी गाउन में उर्वशी रौतेला
रेड कार्पेट पर MANUSHI CHILLAR ने किया शानदार डेब्यू
21 से 23 के बीच बुकिंग रोकी गई
नगर निगम संपत्ति विभाग के मुताबिक शपथ ग्रहण को लेकर अभी शासन से कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। 21 से 23 मई के बीच शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। माना जा रहा है कि 22 मई को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इसमें प्रदेश के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।Kanpur Municipal Corporation
दूसरी बार प्रमिला पांडेय लेंगी शपथ
प्रचंड जीत के बाद प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) महापौर पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगी। माना जा रहा है कि नगर निगम के प्रशासक व डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) महापौर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। महापौर नगर निगम के 7वें महापौर के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी। वर्ष-2000 से पहले नगर प्रमुख का पद होता था।Kanpur Municipal Corporation
कान्स के रेड कार्पेट पर SARA ALI KHAN ने दिखाया रॉयल अंदाज
हरिशंकर तिवारी थे डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला के निशाने पर
17 साल बाद मिली थी महिला मेयर
1996 में कानपुर (kanpur) की सीट महिला हुई थी, तब भाजपा की सरला सिंह भारी मतों से चुनाव जीतकर नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) पहुंची थीं। 2002 में कानपुर की मेयर की कुर्सी पर पुरूष ही विराजमान होते रहे हैं। 2000 में कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा मेयर चुने गए। इसके बाद तीन चुनाव लगातार भाजपा जीतती आ रही थी। चौथी बार वर्ष-2017 में भाजपा की तरफ से प्रमिला पांडे ने जीत दर्ज की थी। पद संभालने वाली प्रमिला पांडेय (Pramila Pandey) बतौर महिला पहली महापौर होंगी।Kanpur Municipal Corporation
भाजपा मिशन 2024, मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट
पीएम NARENDRA MODI जून में करेंगे तीन रैलियां
आरटीई में स्कूलों का खेला, कानपुर में 181 स्कूल बंद दिखाए जा रहे
सहायक इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी