KANPUR NAGAR NIGAM NEWS : नगर निगम (NAGAR NIGAM) में शाम को एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। नगर आयुक्त के मिलने में देरी होने पर वह जबरन कार्यालय में घुस गए और अभद्रता की। कुछ अफसरों ने बताया कि अपशब्द का भी इस्तेमाल किया गया। KANPUR NAGAR NIGAM NEWS
उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट
GSVM Medical College News : एक हजार में किसी एक को होती है ये प्रॉब्लम
नगर आयुक्त उस समय अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे थे। हंगामा देख वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी आए और कार्यालय से सभी को बाहर किया।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार (Municipal Commissioner Sudhir Kumar) ने बताया कि एबीवीपी (ABVP) के कुछ कार्यकर्ता जबरन कार्यालय में घुस आए और अभद्रता शुरू कर दी। गलत भाषा का प्रयोग भी किया। इस संबंध में तहरीर पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई है। सीसीटीवी के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कार्यकर्ता न मिलने को लेकर बहस करने लगे
नगर आयुक्त के ऑफिस में जबरन घुसकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। नगर आयुक्त ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। नगर आयुक्त ने समस्या पूछी, इस पर कार्यकर्ता न मिलने को लेकर बहस करने लगे। आयुक्त ने पीएसी बुलाने की चेतावनी दी। इस पर कार्यकर्ता और आगबबूला हो गए और वे भी कहने लगे कि बुला लीजिए पीएसी। हालांकि अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने सभी कार्यकर्ताओं को बाहर किया। करीब 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा।
यूपी पुलिस ने लोगों से मांगी मदद, गुप्त रहेगा जानकारी देने वाले का नाम
जेल से भागे 20 आतंकी, भारत में घुसपैठ करने की आशंका, हाई अलर्ट पर एजेंसियां
विरोध में उतरे नगर निगम कर्मचारी
नगर आयुक्त के ऑफिस में हंगामा होता देख कर्मचारी नेता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। इस पर कर्मचारी नेता भी विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने हंगामे में शामिल एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है।
कानपुर आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेई से खास बात
अब इस देश में तख्तापलट, देश छोड़ कर भागीं प्रधानमंत्री
पार्षदों से भी की बत्तमीजी
हंगामा के दौरान नगर निगम मुख्यालय में मौजूद भाजपा पार्षद भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पार्षदों ने हंगामा न करने के लिए कहा। इस पर कार्यकर्ता पार्षदों से ही भिड़ गए। इस रवैये को देखकर पार्षद भी किनारे खड़े हो गए। इस दौरान बैठक में मौजूद कई जोनल अधिकारियों की भी कार्यकर्ताओं से बहस हुई।
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक