KANPUR NAGAR NIGAM NEWS : कानपुर नगर निगम (KANPUR NAGAR NIGAM) ने स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में बाजी मारी है। नगर निगम को यूपी में दूसरा और स्वच्छ घाट में तीसरा स्थान मिला है। KANPUR NAGAR NIGAM NEWS
फर्जी एनकांउटर में दो बरी, इंस्पेक्टर समेत पुलिस टीम पर FIR के आदेश
डीएम की सख्त कार्यशैली, बीस नंबर की छलांग, जिले की 41वीं RANK, डीएम बोले-
उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर आयुक्त को शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सम्मानित करेंगे। नगर आयुक्त सुधीर कुमार (Municipal Commissioner Sudhir Kumar) ने बताया कि निदेशक नगर निकाय की ओर से जानकारी दी गई है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में नगर निगम ने काफी बेहतर काम किया है, इसलिए पूरे यूपी में दूसरा स्थान मिला है।
स्कूल प्रबंधन की मनमानी फीस समेत कई ‘लूट’ पर डीएम का चाबुक
सबसे अमीर होने की जिद्द, US President बोले
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एक से 15 अक्तूबर 2024 तक चला था। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रभारियों को भेजकर एक-एक कार्यक्रमों का सत्यापन कराया था। इसमें उन्होंने गंगा घाट की मानीटरिंग की थी। कूड़ा घरों को भी देखा था। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने रैंक जारी की है। इसमें स्वच्छता ही सेवा 2024 के लिए कानपुर नगर निगम को दूसरा स्थान मिला है। नंबर एक पर मथुरा और तीसरे पर अयोध्या रहा।
इसी तरह से स्वच्छ घाट में पूरे उत्तर प्रदेश में कानपुर को तीसरा स्थान मिला है। प्रयागराज नंबर एक और वाराणसी दूसरे नंबर पर रहा है।
यौन इच्छा के बिना नाबालिग के होठों को दबाना, छूना पॉक्सो के तहत अपराध नहीं