KANPUR NAZUL LAND : कानपुर में नजूल भूमि (NAZUL LAND) को लोगों से कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है। सिविल लाइंस स्थित नजूल की संपत्ति की जांच पूरी होने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh kumar singh) ने तीन और संपत्तियों के जांच के आदेश दिए हैं। इसमें चुन्नीगंज और सिविल लाइंस स्थित जमीने हैं। KANPUR NAZUL LAND
जिले में नजूल की 1465 संपत्तियां, सिविल लाइन्स में 90 प्रतिशत
अवनीश दीक्षित 10 दिन की रिमांड पर
एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम इन जमीनों का मौका मुआयना कर इसके लीज और फ्री होल्ड की जानकारी एकत्र करेगी। अगर लीज समाप्त हो गया तो जमीन को सरकारी रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नजूल की संपत्तियों के जांच के आदेश दिए गए हैं। कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जिले की गिरी रैंकिंग पर डीएम ने लगाई अफसरों का फटकार
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
इनके दिए जांच के आदेश
एडीएम वित्त राजेश कुमार (ADM Finance Rajesh Kumar) ने बताया कि नजूल की चुन्नीगंज स्थित ब्लॉक संख्या 96 प्लॉट संख्या 22, सिविल लाइंस में ब्लॉक संख्या 14 प्लाट संख्या 3 और ब्लॉक संख्या 16 प्लॉट संख्या 33 की जांच के आदेश दिए गए हैं। यहां पर निर्माण कार्य है कि नहीं, फ्री होल्ड है या लीज पर यह सब जांच में पता चलेगा।
Avnish Dixit Case : कलमबंद बयान की याचिका खारिज
Kanpur एडीसीपी साउथ IPS अंकिता शर्मा पैन-पेंसिल पैक करने का दे रहीं रोजगार!
इनकी चल रही जांच
चुन्नीगंज स्थित नजूल की संपत्ति 96/6 के ब्लाक संख्या 96 के प्लाट संख्या -22 लाला छेदी के नाम पर हुए पट्टे की जांच के लिए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।
नजूल की संपत्ति पर पट्टा दर्ज मिला
सिविल लाइंस स्थित नजूल की संपत्ति 15/62 की ब्लाक संख्या 96, 96 ए, बी, सी की जांच कर भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज हो चुकी है। वहीं नजूल संपत्ति के अभिलेखों की जांच के दौरान चुन्नीगंज स्थित नजूल की संपत्ति पर पट्टा दर्ज मिला है। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानें, 77वां या 78वां? आजादी का कौन-सा वर्ष मना रहा है भारत
हर एक पहलू पर जांच करेगी टीम
SDM sadar, एसीएम सप्तम और तहसीलदार सदर को जांच करने के निर्देश दिए हैं। टीम नजूल के रजिस्टरों को चेक करके पता लगाएगी की ये पट्टा कब किया गया। क्या इस प्लाट का फ्री होल्ड कराया गया है कि नहीं। इसकी लीज डीड कब समाप्त हो चुकी है। इन सब पहलुओं की जांच कर टीम तीन दिन में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
नजूल की 1465 संपत्तियां
प्रशासन ने नजूल (NAZUL) की जमीन के सर्वेक्षण का काम तेज कर दिया है। जिले में नजूल की 1465 संपत्तियां, करीब 38 लाख 76 हजार वर्ग मीटर जमीन है। इसमें वह जमीन भी शामिल है, जिसका फ्री होल्ड किया जा चुका है।