KANPUR NAZUL LAND NEWS : कानपुर चुन्नीगंज एपी फैनी जमीन कब्जाकांड में पुलिस ने सलीम बिरयानी को गुरुवार को अरेस्ट कर लिया। 1000 करोड़ से ज्यादा की मिशनरी संपत्ति का केयर टेकर बनकर सलीम जमीनों की खरीद-फ़रोख़्त कर रहा था। दो जमीनों के सेल डीड में गवाह है।
KANPUR NEWS : एक हजार करोड़ की कीमत वाली एपीफैनी जमीन पर प्रशासन का ताला
KANPUR NEWS : 10 अरब की जमीन, 5 लोगों के खिलाफ FIR
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एपी फैनी जमीन कब्जा करके बेचने में मामले में पहली अरेस्टिंग सलीम बिरयानी की कर ली है। सलीम जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल था। दो रजिस्ट्रियों में सलीम गवाह भी है।
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने की मांग, सुनवाई 24 सितंबर
सदर तहसील की बिल्डिंग जर्जर, 10.63 करोड़ रुपए से बनेगा 3 मंजिला नया भवन
7 एकड़ जमीन कब्जा
शहर की प्राइम लोकेशन चुन्नीगंज स्थित NAZUL LAND (एपी फैनी) करीब 7 एकड़ जमीन कब्जा करके प्लॉटिंग कर बेचने के मामले में लेखपाल ने 3 सितंबर 2024 को कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें मो. रेव. जॉनसन टी जॉन, अनिल कुमार, अर्पित मिश्र, दीपक कुमार और दुर्योधन कुमार के खिलाफ नामजद और अज्ञात के एफआईआर दर्ज हुई थी। इन पर आरोप है कि मिशनरी की संपत्ति एपी फैनी कंपाउंड को फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद फ़रोख़्त की।
केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत, गाड़ी का टायर फटने से हादसा
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार (Police Commissioner Akhil Kumar) ने FIR के बाद जमीन पर कब्जा करके अवैध तरीके से खरीद-फ़रोख़्त का खुलासा करने के लिए डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का भी गठन किया था। एसआईटी ने 1000 करोड़ के जमीन कब्जा करके बेचने की कोशिश के मामले में गुरुवार को पहली अरेस्टिंग सलीम बिरयानी की कर ली है।
सलीम बिरयानी इस जमीन का केयर टेकर
कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविन्द्र श्रीवास्तव और बेकनगंज एसओ ने फोर्स के साथ छापेमारी तलाक महल के पास से अरेस्ट कर लिया। जांच में सामने आया कि सलीम बिरयानी इस जमीन का केयर टेकर था। उसे पूरी जानकारी थी कि मिशनरी की संपत्ति को बेचा नहीं जा सकता है। इसके बाद भी वह बिक्री किए गए दो जमीनों की रजिस्ट्री में गवाह है।
एक्सपायरी मसाले से कचरी, नूडल्स और नमकीन बनाते पकडा, 26 कुंतल सीज
इसके साथ ही खुद अपने नाम पर भी 400 गज का एक प्लॉट लीज पर लिया था। पूछताछ के दौरान एपी फैनी परिसर में रहने वाले लोगों ने बताया कि सलीम ने ही पूरी संपत्ति पर माफियाओं के साथ कब्जा कर रखा था। पर्दे के पीछे शामिल अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहा था।