RAHUL PANDEY
‘अफसर के नौकर और नौकर के चाकर’ एक कहावत है और यह चुनाव में लगे अफसरों और उनके कर्मचारियों पर बिलकुल मुफीद बैठती है। निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुबह शाम एक कर देेने वाले अफसर केवल मीटिंग और मीटिंग ही करते रहते हैं। मीटिंग में तय हो जाता है कि क्या करना है और किसे करना है। कई दफा संशोधित हुए वोटर लिस्ट (voter list) का आलम यह है कि कई मुर्दा अब तक इस लिस्ट में जीवित हैं। घर तक भेजी जा रही स्लिप देखकर लोग हैरान हैं और घरवाले परेशान। उपजिला निर्वाचन अधिकारी दयानंद प्रसाद का कहना है कि पोलिंग पार्टियों को वोटिंग के दौरान मिसिंग पर्सन की लिस्ट दी जाती है। साल में दो दफा लिस्ट को संशोधित किया जाता है तब इन लोगों का नाम हटाया जाएगा।
#KANPURNEWS : नर्वल में बच्चे से हैवानियत, पुलिस अफसरों की भी रूह कांप उठी #KANPURNEWS : भाटिया साड़ी सेंटर के चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार #KANPUR महाराजपुर विधानसभा : महाना की साख को तोड पाएंगे फतेह गिल और कनिष्क पाण्डेय #HEALTH : मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज के साथ क्या नहीं करना चाहिए
साल भर से अधिक हुए मरे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में अब तक है। अफसरों के कई दफा संशोधित की गई वोटर लिस्ट का नतीजा यह है कि मरे लोग इसमें जिंदा हैं और वोट डालने को तैयार हैं। अफसरों की लापरवाही इस कदर है कि न तो क्षेत्र में कोई सर्वे कराया गया और न ही लोगों से पूछताछ। बीएलओ को काम देकर एसीएम, एडीएम और डीएम अपने काम को पूरा समझ ले रहे हैं।
VIDHAN SABHA ELECTION 2022: वोट किसी और ने दिया तो भी कर सकेंगे वोटिंग #KANPUR : डीएम ने बैलून उड़ाकर वोटर्स से कहा, घर से बाहर निकलकर करें वोट #KANPURNEWS : घर के बाहर बैठी महिला को कार ने रौंदा, मौत
मूलगंज क्षेत्र में निकले कई मामले
कोरोना में मरे 46/22 के रोहित शर्मा उनकी ही पडोसी रूपमणि खन्ना और उनके बेटे संजय समेत ऐसे कई मामले हैं जिनके मौत के बाद भी वोटर लिस्ट में नाम है। बीएलओ सतीश का कहना है कि उनकी गलती नहीं है उन्होंने कार्यालय में इस संबंध में सूचना दी थी।
#GORAKHPUR : कांग्रेस का टिकट चेतना पांडेय को देने से नाराज कांग्रेसियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा #HIGHCOURT : चुनाव में क्यों हो रहा प्लॉस्टिक का इस्तेमाल वोटर कार्ड नहीं है फिर भी डाल सकते हैं वोट जानें, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति से जुड़ी कथा