KANPUR NEW DM Jitendra Pratap Singh : कानपुर के नए डीएम IAS जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार शाम को अपना पदभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने जनता की शिकायतों के निस्तारण को प्राथमिकता बताया। सूर्यास्त होने के चलते डीएम सलामी नहीं ले सके।
UP IAS TRANSFER : 31 IAS के ट्रांसफर; जितेंद्र प्रताप सिंह Kanpur DM
उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याण योजनाओं को जनता तक सुगमता से पहुंचाया जाना चाहिए। इसके लिए सभी अफसरों को आदेशित किया जाएगा। सभी योजनाओं को लाभ लाभार्थियों को देने के प्रयास किए जाएंगे। KANPUR NEWS
जाम और अतिक्रमण पर उन्होंने इसके निजात को लेकर रणनीति बनाई जाने की बात कही। आईजीआरएस रैंकिंग पर उन्होंने कहा कि अभी और सुधार किया जाएगा। इसके बाद डीएम कलेक्ट्रेट पहुंचे और अफसरों से मुलाकात की। IAS जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत से सीधे कानपुर कोषागार पहुंचे। यहां उन्होंने चार्ज लिया। चार्ज लेने के दौरान डीएम ने चीफ ट्रेजरी ऑफिसर से कई सवाल-जवाब भी किए।
उन्होंने कहा कि उद्योग विस्तार के संबंध में विभागों के साथ बैठक की जाएगी, जिससे इसका लाभ जनमानस तक हो। वरिष्ठ अधिकारियों ने डीएम का स्वागत किया। यहां CDO दीक्षा जैन, ADM सिटी डॉक्टर राजेश कुमार, एडीएम वित्त राजेश कुमार, एडीएम आपूर्ति, एसडीएम सदर ऋतुप्रिया, सभी एसीएम, डीएसओ समेत कई अफसर मौजूद रहे। KANPUR DM