KANPUR NEWS : नए साल और पूर्व संध्या पर अवैध शराब की आवाजाही और बिक्री को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। नए साल में अवैध शराब की बिक्री और आवाजाही होती है। इसे लेकर डीएम विशाख जी (VISHAKH JI) ने पूरे शहर में सघन चेकिंग के आदेश दिए हैं।
पहलवान विनेश फोगाट ने अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार लौटाया
केडीए वीसी के समझाने के बाद भी अभद्रता
सभी ACP के नेतृत्व में 12 टीमें छापा मारेंगी। टीम में ACM के साथ एसीपी और आबकारी विभाग के अफसर रहेंगे। एक टीम को दो से पांच थानक्षेत्र चेकिंग के लिए दिए गए हैं। 31 दिसंबर को रात में दो बजे तक चेकिंग होगी। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू हो चुका है। हाईवे स्थित ढाबे, टैंकर और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हो रही है। जिले के बाहरी इलाकों में स्थित शराब की दुकानों को जांचा जा रहा है। किराना, फल और दूध के वाहनों को चेक किया जा रहा है।
चंडीगढ से एक्ट्रेस KANGANA RANAUT भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी होंगी !
दुकानदारों को दी नई पॉलिसी की जानकारी
आबकारी विभाग ने जिले के सभी शराब कारोबारियों को नई पॉलिसी की जानकारी दी है। शहर के एक होटल में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सभी शराब कारोबारी समय से नवीनीकरण करा लें, जिससे उनको दिक्कत न हो। पॉलिसी को देखते हुए कारोबारी स्टॉक रखें। हैं।