KANPUR NEWS : दिव्यांग मतदाता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन नेहरू नगर के अंध विद्यालय, में एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। एडीएम सिटी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पर्व है इसमें बढचढ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें। KANPUR NEWS
‘आप इतने भी नादान नहीं हैं, रामदेव को SC ने नहीं दी माफी
क्रेन से ऑटो की टक्कर; सात लोगों की मौत
जिसमे दिव्यांग जनों को सक्षम ऐप, हेल्पलाइन नंबर 1950, दिव्यांगजनों के लिए बूथ में व्हील चेयर, दिव्यांग मित्र, ब्रेल बैलेट इत्यादि के बारे मे जागरूक किया गया एवं उक्त के सम्बन्ध मे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये पम्पलेट भी वितरित किये गये। 13 मई को अनिवार्य रूप से मतदान मे प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त संगोष्ठी मे एडीएम सिटी द्वारा उपस्थित सभी दिव्यांग जनों को मतदाता शपथ भी दिलवायी गयी तथा दिव्यांग जनों की मोटर ट्राइसाइकल मे मतदाता जागरूकता स्टिकर चस्पा करवा कर रवाना किया गया। सम्मेलन में जनपद के दिव्यांग आइकन सुनील मंगल एवं अंध विद्यालय के प्रिंसिपल इंद्रजीत एवं भदौरिआ द्वारा भी दिव्यांग जनों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।