KANPUR NEWS: कानपुर के नवाबगंज थाने की पुलिस ने हरियाणा से बिहार तस्करी की जा रही 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। चावल की बिल्टी पर शराब की तस्करी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज पुलिस ने कंटेनर की घेराबंदी करके पकड़ लिया।
HARTALIKA TEEJ 2023: इस शुभ मुहूर्त में करें शिव-पार्वती की उपासना
KANPUR NEWS: सील तोड़कर देखा तो चावल की जगह शराब की पेटियों से कंटेनर भरा हुआ था। पुलिस ने मौके से ड्राइवर को अरेस्ट किया है, सरगना का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस शराब तस्करी सिंडीकेट का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है।
अवैध शराब से लदा ट्रक कानपुर से गुजरने वाला है। नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने सूचना मिलते ही बिठूर से गंगा बैराज पर घेराबंदी करके पकड़ लिया। ट्रक ड्राइवर उरई जालौन निवासी समरथ ने पूछताछ में बताया कि साहब कंटेनर में 1 टन चावल लदा हुआ है। KANPUR NEWS
डीएम विशाख जी सख्त, बगैर एनओसी भूजल दोहन करने वालों पर होगी कडी कार्रवाई
35 लाख की अवैध शराब (KANPUR NEWS)
एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बरामद अवैध शराब का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर 2023 रविवार सुबह करीब 4 बजे मुखबिर ने सूचना दी। बताया कि कानपुर से गुजर रहे कंटेनर नंबर CG 08 AW 0741 से अवैध शराब की तस्करी हरियाणा से बिहार की जा रही है।
इसके साथ ही बिल्टी समेत अन्य दस्तावेज भी दिखाए। पुलिस ने इसके बाद भी कंटेनर की सील तोड़कर चेक किया तो कंटेनर शराब की पेटियों से भरा हुआ था। पेटियों की गिनती की गई तो 412 पेटियां शराब की बरामद हुई। इसमें 840 फुल बोतल, हाफ की 200 पेटी कुल 4800 बोतल, क्वार्टर की पेटी 142 कुल 6810 क्वार्टर बोतल बरामद हुई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
अलग से बनवाई गाड़ी (KANPUR NEWS)
एसीपी अकमल खान ने बताया कि शराब तस्करी के लिए शराब माफियाओं ने अलग से गाड़ी बनवाई है। डीसीएम को कंटेनर बनाया गया है। इससे कि कोई भी आसानी से अंदर क्या है देख नहीं सके। सिर्फ कागज देखकर वाहन को जाने दे। लेकिन सटीक मुखबिरी से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।