KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) में गर्मी में गंगा नहाने गए तीन भाई-बहनों ने डूबकर मर गए। अरौल थाना क्षेत्र के आकिन घाट पर गुरुवार सुबह हादसा हुआ था। तीनों अधिक गहराई में उतरने के दौरान तेज बहाव में आकर गंगा में समा गए। चीख-पुकार सुनकर गोताखोरों और घाट पर मौजूद लोगों ने पानी में छलांग लगाई। KANPUR NEWS
वट सावित्री व्रत के दौरान न करें इन चीजों को अनदेखा
उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों डूब गए थे। इसके बाद अरौल थाने की पुलिस और ACP बिल्हौर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला। तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
FTII की फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने जीता ये खास अवॉर्ड
मिश्री के ये उपाय दिला सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा
मृतक बच्चों की उम्र 6 से 10 साल
अरौल थाना क्षेत्र के आकिन पुरवा में रहने वाले हरि प्रसाद और फूलचंद सगे भाई हैं। हरि प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उनके दो बच्चे ज्ञान गौतम (6), प्रिया (10) और उनके भाई फूलचंद की बेटी एकता (6) घर में बिना बताए आकिन घाट पर नहाने पहुंच गए थे। सुबह 9:45 बजे नहाने के दौरान तीनों बच्चे गंगा में ज्यादा गहराई में उतर गए। तेज बहाव की चपेट में आने से गंगा में डूब गए।।
दोनों भाइयों के बीच इकलौता बेटा था गौतम
फूलचंद और हरि प्रसाद दोनों सगे भाई हैं। हरि प्रसाद की चार बेटियां ज्योति, छोटी, बिट्टा, कोमल प्रिया और फूलचंद की पांच बेटियां अंजलि, सलोनी, कांति, एकता और काजल के बीच ज्ञान गौतम हरि प्रसाद का इकलौता बेटा था।
CANNES 2024 : देश में नहीं विदेश में मिली इतनी तारीफ
2 घंटे बाद तीनों के शव बरामद हुए
हादसे की जानकारी मिलते ही माता-पिता और परिवार, गांव के सैकड़ों लोग घाट पर पहुंच गए। बिल्हौर एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी, अरौल थाना प्रभारी ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे बाद 12 बजे तीनों के शव गोताखोरों ने गंगा में बरामद कर लिया। एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि नहाने के दौरान तीनों बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हुई है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। शव बरामद करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
बच्चों का शव गंगा से बाहर निकलते ही बच्चों की मां और पिता शव को सीने से लगाकर रोने लगे। परिवार के लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन बच्चों की मौत से घरवाले आपा खो बैठे। पुलिस किसी तरह तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज। परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम कराने को राजी नहीं थे।
WEATHER NEWS : 7 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट
रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय ने गोल्डन ब्लैक गाउन में ढहाया कहर
SWASTIK CHINH : हल्दी का स्वास्तिक बनाना है शुभ, दूर होती है नेगेटिव एनर्जी
बड़ा मंगल पर इन चीजों का करें दान
जून में कब कौन सी एकादशी है? जानें पूजा का समय