KANPUR NEWS: कानपुर में पिछले चार दिनों के अंदर डेंगू (Dengue) के 40 मरीज मिल चुके हैं। 100 से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. आलोक रंजन ने आदेश जारी करते हुए कहां है कि सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर रहे। यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उन्हें समय पर इलाज मिल सके।
हालत बिगड़ने पर हैलट छोड़ आए कर्मचारी..मौत
कुल 40 मरीज मिले
शहर में बीते मंगलवार को 6, बुधवार को 14, शुक्रवार को 16 मरीज मिले। यह वह मरीज है, जिनकी डिटेल सरकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
ओपीडी में रोजाना डेंगू के लक्षण वाले आ रहे मरीज (KANPUR NEWS)
कानपुर मेडिकल कॉलेज (kanpur medical college) के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जेएस कुशवाहा (Dr. JS Kushwaha) ने बताया कि ओपीडी में रोजाना 10 से 15 मरीज डेंगू के लक्षण वाले आ रहे हैं। इन मरीजों में तेज बुखार, शरीर दर्द और जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है। ऐसे में मरीजों को तुरंत अपनी जांच करानी चाहिए। इलाज में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। यदि डेंगू का वायरल ज्यादा तेजी से फैला तो फिर शरीर को कई और नुकसान होने के भी खतरे रहते हैं।
कानपुर-लखनऊ समेत 36 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
तेजी से घट रही है प्लेटलेट्स (KANPUR NEWS)
डॉ. कुशवाहा (Dr. JS Kushwaha) के मुताबिक डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स बहुत तेजी से घटने लगती है। इसके कारण मरीज अचेत अवस्था में चला जाता है। ब्लड प्रेशर भी एकदम से कम होने लगता है। ऐसी स्थिति आने से पहले मरीज को भर्ती हो जाना चाहिए, ताकि समय रहते चीजों को रिकवर किया जा सके। यदि मरीज को कमजोरी का एहसास ज्यादा हो रहा हो तो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
मच्छरों से करें बचाव (KANPUR NEWS)
डॉ. कुशवाहा के मुताबिक लोगों को मच्छरों से ज्यादा बचाव करना चाहिए, क्योंकि डेंगू का मच्छर एक बार के काटने से ही वह आपके अंदर डेंगू के लक्षण छोड़ देता है। ऐसे में पूरे कपड़े पहनना चाहिए। शरीर का अंग खुल न रखें। अपने आसपास जमा पानी को तुरंत हटा दें, क्योंकि इन पानियों में यह मच्छर ज्यादा होते हैं। इसके अलावा बहते हुए पानी में भी यह मच्छर पाए जाते हैं। इसलिए ऐसे समय में मच्छरों से बचना बहुत जरूरी है।
S.S. RAJAMOULI ON SHAH RUKH KHAN JAWAN
KANPUR NEWS: लंपी डिजीज रोकने के लिए तैयारियां तेज
G-20 सम्मेलन और गोरखपुर मेगा ब्लॉक से 27 ट्रेनें निरस्त
डेंगू के लक्षण (KANPUR NEWS)
डॉ. कुशवाहा ने बताया कि डेंगू बुखार के कई लक्षण हो सकते हैं। संक्रमण फैलने के 4 से 6 दिन बाद इसके लक्षण समझ में आते हैं। अचानक से तेज बुखार आएगा, तेज सिर दर्द होगा, आंखों के पीछे की तरफ दर्द होगा, शरीर के जोड़ों में दर्द होगा और थकान महसूस होगी। यदि कुछ खाते हैं तो उल्टी आने लगती है और दस्त होने लगते हैं। इसके अलावा बुखार आने के बाद, शरीर पर लाल चकत्ते हो जाते हैं। कभी-कभी तो नाक से खून भी आ जाता है।
कानपुर में रहस्यमयी बुखार का कहर