KANPUR NEWS : अपने किराएदार से मकान खाली करवाने के लिए मकान मालिक घर के 4th फ्लोर पर चढ़ गया और पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस पहुंची। पथराव में दरोगा और कॉन्स्टेबल समेत 6 लोग घायल हो गए।
Kanpur IIT Student Suicide Note
Haryana Breaking News : हरियाणा सीएम शपथ ग्रहण की तारीख तीसरी दफा बदली
मकान मालिक गौरव गुप्ता अपने साथ छत पर सिलेंडर भी ले गया था। धमकी दी कि आज यहीं पर खुद को आग लगा लूंगा। करीब 3 घंटे तक इसी तरह ग्वालटोली थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को परेशान करता रहा। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर गौरव गुप्ता को नीचे उतारा और हिरासत में लिया।
DCP सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया- ग्वालटोली में रहने वाले गौरव गुप्ता उर्फ मोलू (30) का उसके किराएदार से कमरा खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसने बवाल किया।
Mahabharat Katha : क्यों दिया था द्रौपदी ने भीम के बेटे को श्राप, जो बना मृत्यु का कारण
मकान खाली कराने के लिए थाने-चौकी पर शिकायत की थी
गौरव गुप्ता का कहना है कि किराएदार मकान खाली नहीं कर रहा है। इसको लेकर थाने, चौकी और पुलिस अफसरों से शिकायत की थी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर वह शनिवार सुबह मकान में ताला बंद करके 4th फ्लोर की छत पर चढ़ गया। बोला, आज मैं खुद को जला दूंगा। नीचे से लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो छत से ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की, इसलिए उसने निशाना बनाकर पुलिस वालों को घायल कर दिया।
हाईकोर्ट की टिप्पणी- पुरुष बीवी से यौन सुख की मांग नहीं करेगा तो कहां जाएगा ?
परिवार बोला- मानसिक रूप से बीमार है
गौरव गुप्ता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराने के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। परिवार के लोगों ने उसे मानसिक बीमार होने का दावा किया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया- गौरव आए दिन लोगों से मारपीट और गाली-गलौज करता है। पड़ोसी उससे परेशान हैं।