RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS : नरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत आबकारी विभाग (Excise Department) व पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छापेमारी कर 46 लीटर अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
आजम खान बोले- मेरा एनकाउंटर हो सकता है
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि कच्ची व मिलावटी शराब को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीम गठित की गई है। पकडे गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।KANPUR NEWS
दशहरे पर रावण दहन का सही मुहूर्त
DUSSEHRA 2023: भारत के ऐसे शहर जहां नहीं होता रावण दहन
आबकारी विभाग टीम व नरवल कोतवाली की पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के विरुद्ध क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। टीम के द्वारा 46 लीटर अवैध शराब (46 liters of illegal liquor) बरामद करते हुए चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया और सौ लीटर लहन नष्ट किया। पुलिस अवैध शराब भट्ठियों को तोड़कर नष्ट कर दिया। नरवल कोतवाल जितेंद्र कनौजिया व आबकारी निरीक्षक चांद बेबी खान के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर नरवल क्षेत्र के पारा गांव से अवैध कच्ची अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण करने वाली भट्ठी पर छापा मारा। पुलिस ने पारा गांव निवासी कोतवाल पुत्र फूलसिंह (30), मनीष पुत्र राजेश (19), अजय पुत्र बालकराम (35), किरन पत्नी राजेश उर्फ बंटा (35) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां से शराब बनाने के उपकरण बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।KANPUR NEWS
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।