KANPUR NEWS : कानपुर में प्रशासनिक अधिकारी इस बार लोकसभा चुनाव (LOK SABHA ELECTION) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं। इसी कड़ी में किदवई नगर विधानसभा में आने वाले क्षेत्रों में एसीएम-1 राजेश कुमार मतदाताओं के दरवाजे पर निमंत्रण लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने मतदाताओं से कहा कि वोट देकर मेरा मान रखिएगा। मैं आपके घर निमंत्रण देने आया हूं। KANPUR NEWS
‘आप इतने भी नादान नहीं हैं, रामदेव को SC ने नहीं दी माफी
चुनाव में मतदान की अपील की
मतदाताओं को निमंत्रण पत्र देकर चुनाव में मतदान मतदाताओं के द्वार पर दस्तक देकर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा और चुनाव में मतदान करने की अपील भी की। प्रशासनिक अधिकारियों की इस पहल से मतदाता भी खुश नजर आए और पूरे जोर-शोर में चुनाव में प्रतिभाग कर वोटिंग करने की बात कही।
दरअसल, पिछले कुछ चुनावों में कानपुर का मतदान प्रतिशत काफी खराब जा रहा है। इस बार कानपुर और अकबरपुर लोकसभा में चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होना है।
मई के महीने में गर्मी भी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी, ऐसे में इसका असर मतदान प्रतिशत पर न पड़े, इसको लेकर प्रशासनिक अफसर अभी से ऐसी कवायद कर रहे हैं। जिसका असर बढ़े हुए मतदान प्रतिशत पर दिखाई पड़े।
क्रेन से ऑटो की टक्कर; सात लोगों की मौत
बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
62 अधिकारी निमंत्रण लेकर पहुंचेंगे
कानपुर में उन पोलिंग बूथों को खासतौर पर चिन्हित किया गया है, जहां पर 50 प्रतिशत से कम मतदान होता है, ऐसे सभी पोलिंग बूथों से जुड़े इलाकों में 62 अधिकारी निमंत्रण लेकर मतदाताओं तक पहुंचेंगे।
बुके देकर किया निमंत्रण
एसीएम-1 राजेश कुमार मंगलवार को किदवईनगर विधानसभा के उस्मानपुर कॉलोनी में बूथ संख्या 102 की सबसे उम्रदराज मतदाता शोभारानी के घर पहुंचे। शोभारानी की उम्र वर्तमान में 96 वर्ष की है, इसके अलावा 83 वर्षीय प्रयाग नारायण श्रीवास्तव, 72 वर्षीय रामकृष्ण पांडेय के घर पर भी दस्तक देकर उन्हें बुके के साथ निमंत्रण दिया।
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
सुबह खाली पेट चीकू खाने के हैं ढेरों फायदे
राम नवमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप
जानिए, कन्या पूजन करने का सही तरीका और महत्व
चैत्र नवरात्र में अष्टमी और नवमी पर ऐसे करें हवन
BJP RELEASED ANOTHER LIST OF UP