KANPUR NEWS : कम राशन देने और कार्डधारकों के साथ अच्छा व्यवहार न करने का दोषी मिलने पर कोटेदार मनोज आर्या के खिलाफ कार्रवाई की गई है। KANPUR NEWS
जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) ने जांच कमेटी की रिपोर्ट पर कोटेदार को कठोर चेतावनी देने के साथ उनकी जमा प्रतिभूति से 5000 रुपये शासन के पक्ष में जब्त करने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो और जिलाधिकारी के अधिकारिक एक्स हैंडल पर आई शिकायत की जांच के बाद की गई है। KANPUR NEWS
इन 17 शहरों में शराब बैन, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
14 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट
किदवई नगर स्थित कोटेदार मनोज आर्या के खिलाफ 22 जनवरी को जिलाधिकारी के एक्स एकाउंट पर जितेंद्र शुक्ला ने कम राशन देने की शिकायत की थी। एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कम राशन देने और कार्डधारकों से उचित व्यवहार न करने की शिकायत की गई थी। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार को जांच करने का आदेश दिया। जिला पूर्ति अधिकारी ने किदवई नगर के पूर्ति निरीक्षक और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया। दोनों अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया कि कोटेदार के यहां कुल 644 राशन कार्ड है। जिसमें 20 कार्डधारकों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसमें 14 कार्डधारकों ने कोई शिकायत नहीं की। जबकि छह कार्डधारकों ने अनाज कम मिलने और सही व्यवहार न करने की शिकायत की। शिकायतकर्ता जितेंद्र शुक्ला ने भी चार यूनिट कार्ड पर एक किलो राशन कम देने की शिकायत की। वहीं, वीडियो में वायरल हो रहे गिरजेश दुकानदार से संतुष्ट मिले। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कोटेदार मनोज आर्या के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
ADM City Dr. Rajesh Kumar को निरीक्षण में नहीं मिले कर्मचारी
KANPUR NEWS : मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल