KANPUR NEWS : कानपुर में मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड कब्जाकांड के बाद प्रशासन ने एक और एक्शन लिया है।
एक हजार करोड़ की कीमत वाली NAZUL LAND एपीफैनी कंपाउंड कब्जा कर, इसे बेचने वाले 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद प्रशासन ने इसे सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया है। तहसीलदार रितेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार और अमीन अजित सिंह की टीम ने गेट पर सरकारी ताला लगा दिया और कई स्थानों में जमीन के सरकारी होने की बात लिखी गई है।
KANPUR NEWS : 10 अरब की जमीन, 5 लोगों के खिलाफ FIR
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एपीफैनी का पूरा परिसर नजूल की जमीन है। लीज खत्म हो चुकी है। इसलिए जमीन को सरकारी खाते में दर्ज करके उसपर प्रशासन ने अपना कब्जा ले लिया है।
1861 में पहली बार 99 साल के पट्टे पर दी गई
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) की ओर से सदर एसडीएम एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की रिपोर्ट में कई बडे खुलासे हुए हैं। पांच अरब रुपये की 20 हजार वर्गमीटर जमीन खाली मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, 1861 में पहली बार ब्रिटिश शासनकाल में बालिका अनाथालय के लिए लेडी सुपरिटेंडेंट सोसाइटी फार प्रापगेशन (एसपीजी) मिशन को लगभग 30 हजार वर्गमीटर जमीन 99 साल के पट्टे पर दी गई थी। इसका उद्देश्य मिशन गर्ल्स आर्फनेज अर्थात बालिका अनाथालय, स्कूल था।
1877 में फिर कल्लूमल आदि ने एसपीजी मिशन को बैनामा कर दिया। 1945 में लखनऊ डायोसिस ट्रस्ट एसोसिएशन (एलडीटीए) को दी गई। 2008 में एलडीटीए ने चर्च आफ इंडिया ट्रस्ट को 100 रुपये के स्टांप पर जमीन लिख दी। फिर 2019 में एलडीटीए ने ही 19 हजार वर्ग मीटर खाली जमीन बेच दी। इसमें ही सलीम बिरयानी का भी 450 वर्गमीटर का प्लाट मिला है। 100-100 वर्ग मीटर की और प्लाटिंग है। पास ही पुरानी रेलवे की जमीन पर भी रिहायश है। बिना DM की अनुमति के जमीन बेची-खरीदी जाती रही। कुछ जमीन ग्वालटोली में भी है, जिसके नाम पर खेल किया गया।
लेखपाल ने दर्ज कराया था मुकदमा
इसमें ईसाई ट्रस्ट बनाकर उनके अधिकृत हस्ताक्षर करने वालों ने जमीनों पर प्लॉटिंग कर अवैध तरीके से बेच डाला। जांच में यह भी मिशनरियों की लीज समाप्त होने के बाद यह जमीन सरकार की हो चुकी है।
जांच पूरी होने के बाद लेखपाल विपिन कुमार की तहरीर पर मंगलवार देर रात कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। प्रशासन की जांच पूरी होने के बाद अब ये जमीन पूरी तरह सरकारी घोषित की जा चुकी है।
KANPUR NEWS : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मां वैष्णो भोजनालय में मारा छापा
इन पर दर्ज हुई थी एफआईआर
पुलिस ने इसमे कानपुर के रेलवे कॉलोनी निवासी अनिल कुमार, गंगापुर यशोदा नगर निवासी अर्पित मिश्रा, एम ब्लॉक किदवई नगर निवासी दीपक कुमार, केडीए कॉलोनी गंगा विहार निवासी दुर्योधन कुमार और हाथरस निवासी मो. रेव जॉनसन टी जॉन के खिलाफ धोखाधड़ी संग कूट रचित सरकारी दस्तावेज बनाना, उनका प्रयोग करना समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
लीज अवधि हो चुकी है समाप्त
रिपोर्ट में कहा गया कि इसी नजूल अनुभाग में नजूल सम्पति रजिस्टर के अनुसार 14 / 137 ऐपी फैनी कंपाउंड चुन्नीगंज नजूल के प्लाट संख्या 34 ब्लाक संख्या 14 पर स्थित है। नजूल रजिस्टर में जमीन मिशन गर्ल्स आर्फनेज के नाम दर्ज है। जिसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है।
बालिका अनाथालय के लिए ही प्रयोग
संपत्ति का प्रयोग मात्र बालिका अनाथालय के लिए ही किया जाना था। मगर ऐसा नहीं हुआ। जिसकी जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर की टीम ने की। जमीन खरीदने वालों के ट्रांजेक्शन के अलावा जमीन के दस्तावेजों को खंगालने संग पुलिस सभी के बयान दर्ज करेगी।