KANPUR NEWS : प्रशासन ने भेजा बिजली काटने का लेटर, कर्मचारी ले आया हाईकोर्ट से स्टे सरकारी आवास खाली कराए जाने की प्रशासन की मुहिम को झटका लग सकता है। KANPUR NEWS
सरकारी आवास पर कब्जा जमाए आलाधिकारियों पर प्रशासन की बडी कार्रवाई
सर्किट हाउस में निर्माण कार्य में मिली इतनी खामियां, आप खुद पढ लें
केस्को एमडी को ऐसे काबिज मकानों की बिजली काटे जाने के लेटर के बाद अब तक एक भी मकान की बिजली नहीं कटी है। वहीं एक कर्मचारी नोटिस के बाद हाईकोर्ट से 31 मार्च तक स्टे ले आया है। अब प्रशासन ने केस्को एमडी को उक्त के बिजली आपूर्ति न रोके जाने का लेटर लिखा है।
डीएम का विकास भवन का निरीक्षण; डीडीओ, जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
आखिर क्यों भाजपा सांसद कंगना रनोट ने कोर्ट में मांगी गीतकार जावेद अख्तर से माफी?
सरकारी घरों पर कब्जा जमाए ट्रांसफर और रिटायर्ड अफसरों पर अब कडी कार्रवाई को लेकर प्रशासन (Administration) ने कार्रवाई शुरू की है। इस संबंध में प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को लेटर जारी कर एक सप्ताह में ऐसे घरों के खाली कराए जाने का निर्देश जारी किया था, साथ ही केस्को एमडी को इन घरों की लाइट काटे जाने का लेटर लिखा था। इस नोटिस को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मकान 3/1 में रह रहे स्टेटिसशियन शिरोमन सिंह ने हाईकोर्ट से 31 मार्च तक का स्टे ले आए। अब प्रशासन ने एक और लेटर जारी कर इनकी बिजली न काटे जाने को लिखा है। वहीं अब तक केवल एक अफसर ने मकान खाली किया है।
पत्नी से परेशान TCS कर्मचारी का लाइव सुसाइड, कहा
3 जिलों में बारिश, 46 जिलों में ओले