KANPUR NEWS : बिना हेलमेट फ्यूल (No Helmet No Fuel) ले रहे बाइक चालकों पर प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी और अफसरों ने पेट्रोल पंप पर चेकिंग अभियान चलाया। पांच पेट्रोल पंप पर पहुंची टीम ने करीब 20 दो पहिया वाहन चालकों का चालान काटा, कई लोगों को जागरूक भी किया। KANPUR NEWS
अवनीश दीक्षित की गैंगस्टर एक्ट मुकदमे की जमानत याचिका खारिज
एलनगंज स्थित डॉ ऑटो बीपीसीएल में नो हेलमेट नो फ्यूल (no helmet no fuel) का बैनर न लगे होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों को होर्डिंग्स लगाने और कैमरे चालू रखने को निर्देशित किया है। No Helmet No Fuel
मौनी अमवस्या में नहान से पहले प्रशासानिक अफसरों ने घाटों का किया निरीक्षण
DSO ने बताया कि माल रोड के पास बड़ा चौराहा पर प्रकाश आटो मोबाइल फिल्स पर 6, परेड चौराहा पर जैन मोटर वर्क्स पर 4, एलनगंज में डॉ. आटो बीपीसीएल पर 3, फूलबाग के अनिल फिलिंग्स 2 और आनदेश्वर मंदिर के पास पैरागान आटो मोबाइल्स पर 5 दोपहिया वाहनों का बिना हेलमेट की वजह से चालान किया गया। इसके अलावा अलग अलग जगहों पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे 52 लोगों का चालान भी किया गया।
Scrollable
सेक्टर 5 में लगी आग, कई टेंट जले, फायर ब्रिगेड मौके पर
पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने डिप्टी पड़ाव अनवरगंज, जीटी रोड अनवरगंज, जीटी रोड अफीम कोठी, नरौना चौराहा माल रोड, मीरपुर कैंट, सचान चौराहा साकेत नगर, बारा देवी, जूही हमीरपुर रोड, श्याम नगर, कृष्णा नगर, कांशीराम कालोनी, वृंदावन कालोनी सनिगवां रोड, परेड, मालरोड, कर्बला रोड ज्योरा नवाबगंज, केशवपुरम, सरोजनी नगर, फजलगंज, केशवपुरम, गुमटी 5 जीटी रोड, आवास विकास कालोनी, परमट चौराहा, पीसीएन मार्केट और लखनपुर पर 262 दो पहिया वाहन चालकों को रोककर जागरूक किया गया। अभियान में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सत्येंद्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, सुहैल अहमद, जितेंद्र पाठक, पवन कुमार, सुरेश यादव, अशफाक आलम, रिचा मिश्रा, ओपी राणा, शुभ्रा वर्मा, रमेश कुमार, यशवंत शर्मा, अपराजिता सिंह शामिल रहे। No Helmet No Fuel