KANPUR NEWS: मौनी अमवस्या (Mauni Amavasya 2025) नहान से पहले प्रशासनिक अमले ने गंगा के किनारे घाटों का निरीक्षण किया। एडीएम सिटी, एसीएम और अन्य अफसरों ने नावों से घाटों का भ्रमण किया। इस दौरान नदी में अधिक गहरायी वाले स्थान पर बैराकेटिंग लगाने, श्रद्धालुओं के आगमन को सुगम बनाने, लाइटिंग, चेंजिंग रूम समेत कई दिशा निर्देश दिए गए। KANPUR NEWS
अवनीश दीक्षित की गैंगस्टर एक्ट मुकदमे की जमानत याचिका खारिज
एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार (ADM City Rajesh Kumar) ने बताया कि मौनी अमवस्या में काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान को आएंगे। घाटों के किनारे साफ सफाई समेत पुख्ता इंतजाम के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सभी घाटों में गोताखोरों के 24 घंटे ड्यूटी पर रहने को कहा गया है। आपदा विभाग की टीम भी लगातार घाटों पर नजर रखेगी।
सेक्टर 5 में लगी आग, कई टेंट जले, फायर ब्रिगेड मौके पर
गंगा किनारे घाटों पर आने वाले श्रद्धलाओं को स्नान में परेशान न हो इसको लेकर प्रशासनिक अफसरों ने सरसैया घाट, परमट घाट, भैरवे घाट समेत कई प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। यहां कुछ स्थानों पर गंदगी मिली, जिसको तत्काल सफाई कराने का आदेश दिया। घाट किनारे अतिक्रमण न हो इसको लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।