KANPUR NEWS : अग्निशमन विभाग की एनओसी के बिना चल रहे भवनों का ऑडिट प्रशासन करेगा। अग्निशमन यंत्र ठीक हैं कि नहीं, काम कर करे हैं की नहीं इन सबका निरीक्षण करने को प्रशासनिक टीम बनाई जाएगी। यह टीम अस्पतालों, कोचिंग संस्थान, इमारतों, गैस एंजेंसियों आदि स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करेगी।
अग्निशमन विभाग ने छह विभागों को जारी किया लेटर, बिना एनओसी NO लाइसेंस
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फायर सेफ्टी को लेकर टीम बनाई जाएगी, जिसका काम ऑडिट करना होगा। कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
आग से हो रही त्रासदी के बाद भी खराब या एक्सापायरी अग्निशमन यंत्र लगाए भवन खानापूर्ति कर रहे हैं। वहीं कई ऐसे जो बिना अग्निशमन NOC लिए ही चल रहे हैं। मानक विहिन इन भवनों पर प्रशासनिक टीम कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर ADM स्तर पर टीम बनाई जाएगी जो विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम, कोचिंग संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट, अर्पामेंट आदि स्थानों का निरीक्षण करेगी। टीम यह जांचेगी जो अग्निशमन यंत्र लगाए गए हैं वह सही हैं या नहीं। इसकी पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
अग्निशम विभाग ने छह विभागों को भेजा लेटर
बिना अग्निशमन एनओसी लाइसेंस जारी करने को लेकर छह विभागों को सीएफओ दीपक शर्मा ने लेटर जारी किया है। इसमें सीएमओ, डीएसओ, मुख्य नगर नियोजक, उच्च शिक्षाधिकारी, सहायक निदेशक कारखाना, पर्यटन अधिकारी को भेजा है। लेटर में स्पष्ट है कि बिना एनओसी लाइसेंस जारी नहीं किया जाए। जहां पर बिना एनओसी संचालन हो रहा है उसपर संबंधित विभाग कार्रवाई करे।