KANPUR NEWS : खाद्य एवं औषधि विभाग (Food and Drug Department) ने मिलावटखोरों पर बडी कार्रवाई की है। त्योहार में खपने आए लाखों के मिलावटी तेल को विभाग की टीम ने पकडा है।
खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को साकेत नगर के केशव नगर मोहल्ला में मां वैष्णों आयल ट्रेडर्स के गोदाम में छापेमारी की। लैब में रैपिड टेस्ट में सरसों का तेल, सूरजमुखी, राइस ब्रान के नमूने फेल मिले। उसमें कुछ मिलावट होने का संदेह मिला। टीम ने मौके पर मिले 32.5 टन तेल करीब 42 लाख रुपए का सीज कर दिया।
FULL NEWS : ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
आटे में मरे व जिंदा कीड़े, रामदाने में चूहे के बाल मिले, डेढ़ करोड़ का माल सीज
Kanpur Assistant Food Commissioner द्वितीय Sanjay Pratap Singh ने बताया कि शिकायत पर टीम जांच करने पहुंची थी। रैंडम जांच में सभी नमूने फेल मिले, जिसके चलते माल सीज किया गया है। नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। 32 टन तेल सरसों, सूरजमुखी, राइस ब्रान का करीब 42,91, 000 रूपए का माल सीज किया है। तेल में क्या मिलाया गया ये रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
बोतलों में की जाती थी पैकिंग
मां वैष्णो आयल ट्रेडर्स के यहां कानपुर के रनिया क्षेत्र से सूरजमुखी और राइस ब्रान का तेल खरीदकर आता था। वहां मध्य प्रदेश से टैंकर से सरसों के तेल की सप्लाई होती थी। तेल को साकेत नगर गोदाम में लाया जाता था। यहां पर बोतलों में पैकिंग की जाती थी। इसके बाद दुकानों में सप्लाई की जाती थी।
‘पत्नी को पोर्न देखने की लत, मां को एक नपुंसक को जन्म देने का ताना देना मानसिक क्रूरता’
KANPUR NEWS : प्रशासन ने चार लोगों को घोषित किया भू माफिया
तेल मिलावट होने की शिकायत की गई थी
खाद्य विभाग को तेल में मिलावट की शिकायत की गई । जिसके बाद टीम दोपहर में गोदाम में जांच करने पहुंच गई। जांच टीम ने प्रयोगशाला में अलग-अलग तेल के नमूने की रैपिड जांच की तो मिलावट का पता चला। तेल में क्या मिला इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी।
टीम ने सरसों, सूरजमुखी, राइस ब्रान के तेल का सैंपल लेकर जांच को भेज दिया। वही मौके पर सरसों तेल 8.5 टन, 1207000 रुपये का, सूरजमुखी का तेल 13.5 टन, 1782000 रुपये का व राइस ब्रान तेल 10.5 टन, 1302000 मिला । कुल 32.5 टन तेल करीब 5593000 का सीजर कर दिया।