KANPUR NEWS : जिला स्वास्थ्य समिति की शासीय निकाय की समीक्षा बैठक बुधवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में हुई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सप्ताह में 2 बार चिकित्सालय में रात्रि निरीक्षण किया जाए। KANPUR latest NEWS
भाटिया होटल में किचन व स्टोरेज में कॉकरोच घूम रहे
सदर तहसील की लेखपाल अरूणा द्विवेदी सस्पेंड
समीक्षा के दौरान एमओआईसी चौबेपुर से जानकारी प्राप्त की गई कि उनकी आरबीएसके टीम फिल्ड में कहां गई थी,इसके संदर्भ में उनका मूवमेंट रजिस्टर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए | मूवमेंट रजिस्टर में डा प्रतीक श्रीवास्तव द्वारा दोपहर 12:10 समय अंकित कर फिल्ड में चले गए | DM ने डा. प्रतीक श्रीवास्तव से मोबाइल से सम्पर्क किया गया और जानकारी प्राप्त की गई कि वे किस गांव में गए थे और कितने मरीजों को देखा गया। इस पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा सका, उन्होंने बताया की वे आज गांव गए ही नहीं थे. इस पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी चौबेपुर को प्रतिकूल प्रवेष्टि देते हुए आरबीएसके टीम डा .प्रतीक श्रीवास्तव का वेतन रोकने के निर्देश CMO को दिए ।
ADM CITY को कारण बताओ नोटिस, ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान को चेतावनी
वीएचएनडी सेशन में 58 रैंक होने पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से निंदा प्रस्ताव पारित करते अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमित रस्तोगी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। पतारा में वीएचएनडी सत्र में कार्य देखे तो कोई जवाब नहीं दे सके। इस न करने वाली एएनएम को चेतावनी पत्र देने का आदेश दिया। KANPUR DM NEWS
हाथीपुर पीएचसी में वार्ड ब्वाय को छोड़कर सभी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित करने का निर्देश सीएमओ को दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट न करने वाले नर्सिंगहोम को चिह्नित कर कार्यवाही प्रस्तावित करें। सुबह 10.10 स्वास्थ्य केंद्रों पर विभागाध्यक्ष उपस्थित पंजिका सत्यापित करें। नियमित टीकाकरण में सीएचसी घाटमपुर के चिकित्सा अधीक्षक का जवाब संतोषजनक न मिलने पर दोबारा चेतावनी दी। KANPUR NEWS