KANPUR NEWS : बैंक कर्ज की रिकवरी में कुछ समय मांगने के नाम पर रिश्वत की डिमांड सहकारिता अमीन को महंगी पड गई। अमीन ने आरसी दबाने के एवज में हजारों रूपये की रिश्वत मांगी। दो दफा लेने के बाद फिर डिमांड करने पर कर्जगीर ने शिकायत आलाधिकारियों से कर दी।
कलेक्ट्रेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की डिजाइन में किए जाएंगे बदलाव
डीएम राकेश कुमार सिंह ने दिए आदेश
शिकायत को एसडीएम सदर ने गंभीरता से लेते हुए जांच तहसीलदार को सौंपी। अमीन के खिलाफ जांच में खुलेआम पैसा लेने की पुष्टि हुई है। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह (SDM Sadar Prakhar Kumar Singh) ने बताया कि अमीन के खिलाफ बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसे बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।
कानपुर में महिला ने किया सुसाइड
KANPUR NEWS : आसरा आवास की बढेगी संख्या
नौबस्ता राजीव विहार निवासी विमल प्रकाश अग्निहोत्री ने ब्रम्हावर्त्त बैंक से 8 लाख रुपये का लोन लेकर ट्रक खरीदा था। वह सीज हो गया। जिसे वह छुड़ा नहीं पाया। इसलिए वह बैंक की किस्त नहीं जमा कर सका। इसलिए बैंक ने विमल प्रकाश को रिकवरी नोटिस (bank recovery rc) भेज दिया। इसे लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय में तैनात अमीन साढ़ थाने के अकबरपुर निवासी महाबीर प्रसाद मिश्रा लेकर विमल प्रकाश के घर गए थे। रिकवरी नोटिस (आरसी) को देखकर विमल प्रकाश के होश उड़ गए। KANPUR NEWS
इलेक्शन कमीशन ने बच्चों को लेकर जारी की सख्त गाइडलाइन
पैसा न देने पर जेल भेजने की धमकी आरसी दबाने के लिए अमीन ने अगस्त महीने में पैसे की मांग की थी। पैसा न देने पर जेल भेजने की धमकी अमीन ने दी। जिस पर 10-10 हजार रुपये दो बार में विमल ने अमीन को दे भी दिए। दिसंबर 2023 को फिर से महाबीर ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। न देने पर जेल भेजने की धमकी दी। अमीन से परेशान होकर विमल प्रकाश ने अमीन की शिकायत डीएम से की। डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने इसकी जांच तहसीलदार सदर रितेश कुमार सिंह से कराई।
इसमे दो बार 10-10 हजार रुपये घूस के लिए जाने की पुष्टि हुई है। दोषी पाए जाने पर तत्काल SDM Sadar ने रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। बर्रा थाने में सहायक विकास अधिकारी अश्वनी कुमार ने अमीन महाबीर प्रसाद मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी महाबीर प्रसाद मिश्रा के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। अब उनको बर्खास्त करने की तैयारी शुरू हो गई है।