KANPUR NEWS: बिल्हौर थानाक्षेत्र के उत्तरीपुरा से मंगलवार दोपहर बुजुर्ग दंपति छह माह से लापता बेटी की तलाश के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में फरियाद के लिए पहुंचे। KANPUR DM NEWS
डीएम के समझाने के बाद भी फरियादी संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में ही हंगामा शुरू कर लेट गए। फरियादियों ने बताया कि महीनों से अधिकारियों के चौखट के चक्कर काट रहे हैं। KANPUR NEWS
प्रयागराज महाकुंभ जाने से पहले पढ़ें NEW ट्रैफिक प्लान
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की सख्त कार्यशैली से प्रदेश में 13 रैंक ऊपर आया कानपुर
कलेक्ट्रेट गेट पर भी लेटे (KANPUR NEWS)
वहां से किसी तरह उठाकर कलेक्ट्रेट गेट पर लाया गया, तो वहां भी लेट गए। करीब आधे घंटे तक रोते-हुए चिल्लाते हुए अपनी फरियाद अधिकारियों से की। फरियादियों का कहना है कि उनकी बेटी को अगवा किया गया है और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। छह माह से पता ही नहीं की बेटी जिंदा है की नहीं। सूचना पर पहुंची कचहरी पुलिस ने दोनों फरियादियों को उठाया और अपने साथ ले गए। इस संबंध में कोई अफसर कुछ कहना को तैयार नहीं है।
3 बार डीएम से की शिकायत
दंपति ने बताया कि तत्कालीन डीएम राकेश सिंह (DM Rakesh Singh) से 2 बार मिलकर शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) से भी शिकायत की। डीएम ने एक हफ्ते का समय मांगा था। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद मंगलवार को दंपति कलेक्ट्रेट पहुंचे।
Kanpur IIT News : मैं क्विट कर रहा हूं…. IIT में पीएचडी स्कॉलर ने किया सुसाइड
ई-रिक्शा से बेटी जाते हुए दिखी थी
दंपति ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले उनकी 26 वर्षीय बेटी खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने के लिए गई थी।
इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जब मंदिर के आसपास सीसीटीवी खंगाले, तो बेटी मंदिर से निकलकर ई-रिक्शा से जाती दिखाई दी थी।
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा- शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बेटी की तलाश में पुलिस लगी थी। परिजनों के संतुष्ट नहीं होने पर केस स्पेशल टीम के हवाले किया गया और अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है, लेकिन लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिला रहा है। पुलिस की टीमें लापता बेटी की तलाश कर रही है।
परेशान दंपती अपनी बेटी की तलाश में इससे पहले पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अफसरों ने दंपती को दबोच लिया था।
एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले की समीक्षा करते हुए लापता युवती की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया है। क्राइम ब्रांच को हिदायत दी है कि लापता बेटी को तलाश करें।