बुधवार को डीएम विशाख जी के निर्देश पर अधिकारी ऑफिसों में कर्मचारियों की अटेंडेंस चेक करने के लिए दौड़ पड़े। छह आलाधिकारियों ने सात कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। डीएम विशाख जी ने बताया कि एक आलाधिकारी और 63 गैरहाजिर मिले कर्मचारियों को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा गया है।
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
डीएम नाराज, एसीएम और एबीएसए को जल्द एडमिशन करवाने का आदेश
जिला समाज कल्याण ऑफिस
प्रभारी सीडीओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय और परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां जिला समाज कल्याण अधिकारी और एक अन्य कर्मचारी अब्सेंट मिले। डूडा कार्यालय में एक एई और JE अब्सेंट मिले।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
अग्निपथ के तहत होने वाली आर्मी भर्ती किसी प्राइवेट एजेंसी के द्वारा की जाएगी !
विकास दुबे के भांजे लेखपाल पर डीएम विशाख जी ने की कार्रवाई
तहसील सदर में एसडीएम सदर ने औचक निरीक्षण किया। यहां सुबह 10 बजे के बाद भी 13 कर्मचारी नहीं पहुंचे। अटेंडेंस रजिस्टर में सभी को अब्सेंट मार्क कर दिया गया। एडीएम फाइनेंस दयानंद प्रसाद ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां 21 कमर्चारी ऑफिस टाइम में पहुंचने के बाद भी बिना बताए गायब मिले।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का एडीएम लैंड सतेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। यहां 15 कमर्चारी अब्सेंट मिले। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने निबंधन कार्यालय में छापेमारी की यहां सभी कर्मचारी ऑफिस में मौजूद मिले। जिला आपूर्ति कार्यालय का एसीएम-4 गुलाब चन्द्र अग्रहरी ने निरीक्षण किया। यहां बिना कारण 11 कमर्चारी अब्सेंट मिले।