KANPUR NEWS : सिविल लाइंस स्थित नजूल की एक हजार करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में जेल भेजे गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित (Avnish Dixit) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने मकान कब्जेदारी के छह साल पुराने मामले में अवनीश व उसके दो साथियों के खिलाफ अनवरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। KANPUR NEWS
अवनीश दीक्षित केस की जांच SIT करेगी, DCP ईस्ट को बनाया SIT चीफ
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
एडिशनल एसएचओ निरीक्षक अपराध इकबाल अहमद ने बताया कि पीड़ित ने लिखित तहरीर दी है कि घटना से वह डर गया था। उसकी रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं हुई। अब कार्रवाई होने के बाद उसने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 386 (मृत्यु व चोट का भय दिखाकर जबरन वसूली करना), 447 (किसी मामले में गढ़े या मिथ्या साक्ष्य देना), 448 (गृह अतिचार करना) और 506 (जान से मारने की धमकी देना) में एफआईआर दर्ज की गई है।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
गुरबतउल्ला पार्क डिप्टी पड़ाव निवासी मुफीद खान के घर पर 2017-18 में कब्जा हो गया था। पुलिस ने उनकी तहरीर पर अब एफआईआर दर्ज की है। तहरीर के अनुसार मुफीद खान का घर सबा के नाम पर वसीयत के आधार पर पंजीकृत और दाखिल खारिज हुआ था। आरोप है कि इस पर वसीम खान, इकलाख खान और अवनीश दीक्षित ने कब्जा कर लिया। मुफीद का कहना है कि जबरन नोटरी एग्रीमेंट करा लिया गया। डरा-धमकाकर उसे और उसकी पत्नी को गवाह बना लिया और हस्ताक्षर करा लिए।
सरकार नजूल भूमि को अब पट्टे पर नहीं देगी
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग समेत 13 कोचिंग सेंटर सील