KANPUR NEWS : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (Kanpur DM Jitendra Pratap Singh) अपनी ताबड़तोड़ निरीक्षण और कार्रवाई को लेकर चर्चाओं में हैं।
जिलाधिकारी ने जमा कर दी दिव्यांग के तीन बच्चों की सालभर की फीस
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान हनुमंत विहार के रहने वाले ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे । उसने भावुक होकर कहा कि साहब, पुलिस ने मारा और अपमानित किया है।
ऑटो चालक की बात सुनकर DM ने उसे समझाने का प्रयास किया। डीएम ने उससे कहा कि हम तुम्हारा दर्द समझ सकते हैं। इस मामले की जांच तेजी से करायी जाएगी। इसके बाद डीएम खुद भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि आप 26 जनवरी के झंडारोहण के कार्यक्रम में निमंत्रित हैं, आप जरूर आएं। एक निमंत्रण पत्र प्रशासन की ओर से जारी कर राकेश कुमार सोनी को भेजा गया। Kanpur DM News
टीआई ने किया था अपमानित
दरअसल, कानपुर के हनुमंत बिहार निवासी राकेश कुमार सोनी ऑटोचालक हैं. राकेश ने कुछ समय पहले डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि वह 30 दिसंबर 2024 को सुबह लगभग 11 बजे नौबस्ता चौराहे से बारादेवी की तरफ अपनी ऑटो लेकर जा रहा थे.
नौबस्ता चौराहे के पास कुछ ई-रिक्शा चालक सवारी के चक्कर में खड़े थे, जिसकी वजह से जाम लग रहा था. मेरे द्वारा हार्न बजाने व आवाज देने पर भी ई-रिक्शा चालक अपना ई-रिक्शा नहीं हटा रहे थे. उसी समय ट्रैफिक प्रभारी ईश्वर सिंह आये और प्रार्थी की ऑटो में जोरदार डण्डा मारा और गाड़ी में लगे पर्दे को डण्डे से फाड़ने लगे. जब प्रार्थी ने ट्रैफिक प्रभारी को बताया कि साहब मेरी ऑटो के आगे ई-रिक्शा खड़ा किये हैं. हार्न देने पर भी नहीं हटा रहे है, क्या मैं इस पर चढ़ा दूं. प्रार्थी के इतना कहते ही ट्रैफिक प्रभारी आग बबूला हो गये और प्रार्थी के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करके अपमानित किया.
मांगी थी इच्छा मृत्यु
इसके बाद राकेश ने पूरे मामले की शिकायत ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसके बाद राकेश सोनी ने डीएम को पत्र लिखकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर इच्छा मृत्यु मांगी. प्रार्थनापत्र पर कार्यवाही करते हुए डीएम ने पुलिस को पत्र लिखकर मामले की जांच के आदेश दिए.