KANPUR NEWS : महापौर प्रमिला पांडेय (Mayor Pramila Pandey) ने नगर निगम मुख्यालय और जोनल कार्यालयों में आए दिन होने वाले विरोध-प्रदर्शन को लेकर सख्ती की है।
उन्होंने POLICE कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत की है कि मुख्यालय में आए दिन बिना अनुमति प्रदर्शन किए जाते हैं। इससे कार्यालय कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है। महापौर ने रोक की मांगी की है।
डीएम ने 240 अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
पहले पुलिस से ली जाए परमीशन
महापौर ने पत्र में लिखा है कि बिना अनुमति नगर निगम में विरोध-प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। जिसको धरना-प्रदर्शन करना है, पहले वो पुलिस से परमीशन लें, इसके बाद प्रदर्शन करें। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रदर्शन के दौरान बिल्कुल भी न किया जाए।
IGRS RANKING : शिकायतों के निस्तारण में कानपुर फिसड्डी
फर्जीवाड़ा में कलेक्ट्रेट कर्मी समेत चार पर FIR दर्ज
दिखावे के लिए करते हैं प्रदर्शन
महापौर ने शिकायती पत्र में ये भी लिखा है कि स्वयंभू नेता नगर निगम आकर सिर्फ दिखावे के लिए धरना-प्रदर्शन करते हैं। ऐसे प्रदर्शन करने वालो पर पुलिस सख्ती से निपटे। वहीं अगली बार नगर निगम में बिना सूचना धरना-प्रदर्शन करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाए।