KANPUR NEWS : राजस्व वसूली को हो हल्ला करने वालों के लिए यह खबर है। बैंक कर्मियों की लापरवाही बानगी यह है वसूली में रकम की जगह मोबाइल नंबर लिख दिया। आरसी पहुंची तो सदर तहसील के कर्मियों के होश फाख्ता हो गए। KANPUR NEWS
धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध
छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज
वहीं, एक आरसी को बैंक ने 21 बार भेजा। जिससे महज छह लाख रुपये की राशि बकाया खाते में 1.26 करोड़ रुपये बन गई। अरबों की रकम वसूली का लक्ष्य, पूरा महकमा लग गया। जांच के बाद मालूम चला कि बैंक कर्मियों की गलती उनके सिर दर्द का कारण बना है।
एसडीएम सदर ऋतुप्रिया (SDM Sadar Ritu Priya) ने बताया कि बैंक समेत कई सरकारी विभागों की ओर से आरसी में गलतियां की गईं हैं। बकाया रकम राशि गलत भरने से लक्ष्य अधिक हो गया है। ऐसी सभी आरसी वापस की गई हैं।
योगी सरकार महिला सुरक्षा में देश में नंबर वन
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
सदर तहसील के अधिकारियों के मुताबिक 46 अरब की वसूली करनी थी, जिसमें अब 4.50 अरब रुपये बकाया है। बैंकों व अन्य विभागों की लापरवाही का खामियाजा तहसीलकर्मियों को भुगतना पड़ता है।
विभिन्न सरकारी विभागों समेत बैंक बकाया रकम वसूलने में नाकाम होने के बाद आरसी काटकर तहसील को भेजते हैं। जिसके बाद तहसीलकर्मी इन बकाएदारों से बकाया रकम वसूलता है। इस वित्तीय सत्र में 46 अरब की बकाया रकम वसूलने का लक्ष्य सदर तहसील को मिला था। इतनी बड़ी बकाया राशि देख तहसील के अधिकारी भी सक्ते में आ गए। उन्होंने वसूली के साथ सभी आरसी की जांच शुरू की। एक सरकारी बैंक से आई दो RC ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए।
बैंक कर्मियों की लापरवाही से आरसी में बकाया रकम के स्थान पर मोबाइल नंबर भर दिया था। इससे जो बकाया राशि लगभग पांच लाख रुपये थी, वह बढ़कर 9.41 अरब रुपये पहुंच गई। ऐसे अब तक दो मामले जांच में पकड़े जा चुके हैं। इसी तरह, एक मामला और सामने आया है, जिसमें एक ही बकाएदार की आरसी 21 बार भेजी गई है। जो महज 6 लाख रुपये थी लेकिन तहसील के बकाए खाते में यह 1.26 करोड़ रुपये पहुंच गई है। तहसील के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे ही कई छोटी-छोटी गलतियां और मिली हैं, जिनसे बकाया रकम बढ़ गई है।
सीएम के आदेश बाद भी गर्मी से निपटने का कोई इन्तजाम नहीं
डीएम की चेतावनी- रैंकिंग गिरी तो कार्रवाई तय