Kanpur News : कानपुर के रेलबाजार में दहेज में 30 लाख की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा और फिर टॉयलेट क्लीनर पिलाकर हत्या का प्रयास किया। इतना ही नहीं तीन तलाक भी दे दिया। विवाहिता की सूचना पर मायके वाले पहुंचे और बेटी को एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया। Kanpur News
टीम इंडिया सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हारी
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता निजी अस्पताल में एडमिट है। उसका इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर है। मायके वालों की तहरीर पर आरोपी पति रईस, सास फरहद नसीम, जेठानी सना, पति जीशान, ननद गुड़िया और सल्लू के खिलाफ मारपीट, शारीरिक क्रूरता और मानसिक उत्पीड़न करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर,सभी बैंक खाते भी सीज
पति को दूसरी महिला से बात करते देखा तो पीटा और तलाक दिया
गणेश नगर रावतपुर की रहने वाली अफरी फातिमा ने बताया कि 9 फरवरी 2024 को उसका निकाह रेलबाजार निवासी जीशान से हुआ था। शादी के बाद पांच-छह महीने तो ठीक से रखा, लेकिन इसके बाद दहेज में 30 लाख की डिमांड करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर आए दिन मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि 3 जनवरी 2024 को पति किसी लड़की से फोन पर बात कर रहे थे। अफरी फातिमा ने देख लिया और इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। पति से बचाव को वह फर्स्ट फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर में सास फरदहद नसीम और ससुर रईस के पास चीखते हुए पहुंची तो मदद करने की बजाए वह भी मारपीट करने लगे।
बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़
इतना ही नहीं सास-ससुर और पति ने दबोचकर टॉयलेट क्लीनर पिलाकर हत्या का प्रयास किया। इसमें जेठानी सना, ननद गुड़िया और नंदोई सल्लू ने भी सहयोग किया। किसी तरह वह भागकर अपने कमरे में पहुंची और बदहवास हालत में मायके फोन करके बताया कि ससुराल वाले टॉयलेट क्लीनर पिलाकर हत्या करना चाहते हैं। इस दौरान पति दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंच गया और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद तीन बार तलाक, तालक, तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया। रेलबाजार थाने की पुलिस और मायके वाले मौके पर पहुंचे और अफरी फातिमा को निजी अस्पताल में एडमिट कराया।