भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला (BJP councilor Saumya Shukla) के पति अंकित शुक्ला ने सरेंडर कर दिया। शुक्रवार दोपहर वह स्कॉर्पियो से अपने समर्थकों और 4 अन्य आरोपियों के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचा। KANPUR NEWS
अंकित गाड़ी से उतरा और सीधे ज्वाइंट सीपी (jcp) ऑफिस पहुंचा। वहां पहले से ही अंकित की पत्नी सौम्या और सतीश महाना के करीबी BJP नेता राकेश तिवारी मौजूद थे।
KANPUR NEWS : भाजपाइयों के आगे नहीं झुके पुलिस कमिश्नर
उन्हीं की मौजूदगी में अंकित, सत्येंद्र वाजपेई, अंकुर सिंह, यशस्वी शुक्ला और सूरज तिवारी ने सरेंडर किया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने गई है। अब वहां से रायपुरवा थाने भेज दिया जाएगा। अंकित शुक्ला पर 25 हजार का इनाम था। वह 5 दिन से फरार था।
MATHURA TRAIN ACCIDENT : नशे में मोबाइल पर नजरें टिकाए
तेज तर्रार पीसीएस अधिकारी अवनीश सक्सेना समेत 17 पीसीएस अफसर IAS प्रमोट
बड़े भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या
KANPUR CRIME NEWS: पत्नी की हत्या कर घर में दफना दिया शव
अंकित ने 24 सितंबर यानी रविवार रात को जीटी रोड पर दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह की बुरी तरह से पिटाई की थी। अंकित ने अपने साथियों के साथ अमोलदीप को इतना मारा था कि उनकी दोनों आंखों में गंभीर चोट आई थी। डॉक्टर्स ने कानपुर से अमोलदीप को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। दोनों में गाड़ी की टक्कर के बाद विवाद हुआ था। इस मसले पर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि दोनों पक्ष बारी-बारी से आकर मिले हैं। CCTV और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।