KANPUR NEWS : 2 अक्टूबर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) से पहले वार्डों और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता-स्वच्छता संस्कार) अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने अधिकारियों के साथ बैठक की। KANPUR NEWS
सोनभद्र, झांसी, लखनऊ समेत कई जिलों के आलाधिकारियों का तबादला
मणिपुर में राज्यपाल के घर पर पथराव, सुरक्षाकर्मी जान बचाकर भागे
अब शहरों से लेकर गांव तक में गंदगी के ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे। इसके बाद इनकी निरंतर सफाई की जाएगी। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर से 1अक्टूबर तक स्वच्छता का महाअभियान चलाया जाना है। इस अभियान में सभी खंड विकास अधिकारी, नगर निगम और अधिशाषी अधिकारी गंदगी के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करेंगे। प्रत्येक वार्ड व ग्राम पंचायत में कम से कम एक ब्लैक स्पॉट चुना जाना है।
ऑनलाइन की जाएगी निगरानी
डीएम ने बताया कि सभी ब्लैक स्पॉट को ऑनलाइन मैप किया जाएगा। इसके बाद इनकी शुरू की जाएगी। इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी। 1 अक्टूबर से पहले ये कार्य हर हाल में पूरा किया जाना है। सफाई में लगे कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। स्कूलों में स्वच्छता पर पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
मणिपुर में राजभवन जा रहे छात्रों की सुरक्षाबलों से झड़प
केडीए संपत्ति विभाग के बाबू को विजिलेंस ने रिश्वत लेते किया अरेस्ट
योजनाओं का दिलाया जाएगा लाभ
जिले में सभी विभागों द्वारा स्वच्छता रैली, स्वच्छता चौपाल और जागरुकता के लिए मानव श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी। प्रभागीय वन अधिकारी के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा। सभी विकास खंडों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। नवीन सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार, पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं
अमेरिका में राहुल गांधी का चौंकाने वाला बयान