KANPUR NEWS : जिला प्रशासन ने अरबन सीलिंग की जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करने वालों के विरुद्ध बुलडोजर (बैकहो लोडर) चलवा दिया। सदर तहसील अंतर्गत सतबरी और सकरापुर में निर्माण ढहाकर 14.60 करोड़ों रुपये की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई।
कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या
इस बैंक का RBI RESERVE BANK OF INDIA ने लाइसेंस किया रद्द
इससे अवैध कब्जेदारों में हलचल मच गई। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह (SDM Sadar Prakhar Kumar Singh) ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा।
सदर SDM ने बताया कि KDA सचिव की ओर से जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच कराई । यहां ग्राम सतबरी आराजी संख्या 166 अरबन सीलिंग रकबा 4100 वर्ग मीटर, सतबरी आराजी संख्या 188 अरबन सीलिंग रकबा 600 वर्ग मीटर, सकरापुर आराजी संख्या 409 अरबन सीलिंग रकबा 2600 वर्ग मीटर कुल 73 सौ वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा मिला।
हाईकोर्ट ने 65% आरक्षण का फैसला किया रद्द
जहरीली शराब से 29 की मौत, जांच CID को सौंपी
इसके बाद जिला प्रशासन, प्राधिकरण की संयुक्त टीम के साथ कब्जे ढहाए गए। वर्तमान में बाजार मूल्य के हिसाब से इस जमीन की कीमत लगभग 14.60 करोड़ रुपये है। पूरे क्षेत्र में ऐसी जमीनों का चिह्नांकन किया जा रहा है। इनके विरुद्ध भी रिपोर्ट तैयार कराकर कार्रवाई की जाएगी।