KANPUR NEWS : 27 लोगों की बस को सामने से आ रहे एक तेज चालक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक बस की एक साइड को चीरते हुए ट्रक निकल गया। रविवार दोपहर को उन्नाव के सफीपुर में यह दुर्घटना हुई। इसमें 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें 3 की हालत नाजुक है। मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। KANPUR NEWS
मई महीने के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस बांगरमऊ से उन्नाव आ रही थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है
CO ने बताया- हादसे के बाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में कुछ बेड खाली कराकर रिजर्व कर दिए गए हैं। जिससे घायलों का तत्काल बेहतर उपचार मिल सके। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अफसरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।
KALASHTAMI 2024 : कब है कालाष्टमी, जानिए…
वैशाख अमावस्या पर करें मां गंगा की विशेष पूजा
CO ने कहा- ड्राइवर को ट्रक समेत पकड़ा गया
CO सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया- बस (UP 35 T 5700) को ट्रक ने टक्कर मारी है। हादसे के बाद ट्रक लेकर भागे ड्राइवर को पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ लिया है। 3 मृतकों की शिनाख्त हो गई है। मृतकों में सुशीला (45) पत्नी दीपक निवासी मंगल बाजार, इंतजा खान (70) निवासी सैयद बाड़ा थाना और सुकैया बेगम (35) पत्नी नसीम निवासी मछली टोला थाना नौबस्ता कानपुर नगर शामिल हैं। जबकि 4 मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
सड़क पर उछल कर गिरा यात्री, सिर फटा
हादसा इतना भयानक था कि एक यात्री सड़क पर उछलकर गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया। यही नहीं, बस की खिड़की पर बैठे दो यात्रियों के सिर कट गए और वे अलग हो गए। हादसे के बाद यात्रियों ने रोना शुरू कर दिया। राहगीरों ने डायल-112 और जिला कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी।
NEWS18 के वरिष्ठ पत्रकार ऋषभमणि त्रिपाठी की मां से लूट
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज
चीखते चिल्लाते रहे घायल, बोले-
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- मेरी पास में ही दुकान है। हादसे के बाद मैं दौड़कर मौके पर पहुंचा। घायलों को बचाने में जुट गया। लोग चीखते हुए कह रहे थे कि घटना के बारे हमारे घरवालों को बता दो। हादसे का मंजर देखकर हर कोई सहम गया।
घायल यात्री बोला-
हादसे में घायल हुए एक यात्री जो हरदोई से था, ने बताया कि हमारी बस भी बहुत तेज चल रही थी। अचानक झटका लगा और बस में चीख-पुकार मच गई। देखा कि चार से पांच लोग मर चुके थे। टक्कर मारकर ट्रक भाग गया। मेरे साथ ही कई यात्री घायल हो गए। हादसे में किसकी गलती हुई है, यह बताया नहीं जा सकता। लेकिन बस की स्थिति देखकर लगता था कि ट्रक भी बहुत तेज था, इसलिए वह बस को चीरते हुए निकल गया।
हाई कोलेस्ट्रॉल और वजन घटाने में भी फायदेमंद है ओट्स का पानी
सुप्रीम कोर्ट से EVM को हरी झंडी
दवा के सैंपलों की जांच में लापरवाही
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका