KANPUR NEWS : जूही खलवा पुल में डूबने से हुई मौत के मामले में डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन (Municipal Commissioner Shivsharanappa GN) मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) के समक्ष पेश हुए। डीएम ने आठ पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने जूही खलवा पुल की समस्या बताने के साथ 25 लाख रुपये से स्थाई समाधान करने की कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। जिसमें नगर निगम 25 लाख रुपये जल निगम को देगा। DM Vishakh ji ने बताया कि आयोग के समक्ष जानकारी दी है ।
22 जून 2023 को बारी बारिश के कारण जूही खलवा पुल में जलभराव हो गया था। जहां एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले की शिकायत सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण फाइटर ने मानवाधिकार आयोग में की थी।। आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम व नगर आयुक्त को तलब किया था। मगर ये दोनों अधिकारी खुद जाने के बजाए अपर नगर आयुक्त व एडीएम न्यायिक को भेजे थे। आयोग ने बिना सुनवाई किए डीएम व नगर आयुक्त को स्वयं आने की हिदायत दी थी। जिसको लेकर आयोग के समक्ष जिलाधिकारी विशाख जी व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन खुद पेश हुए।
AYODHYA RAM MANDIR : अयोध्या से सामने आईं राम मंदिर की नई तस्वीरें
आयोग के समक्ष डीएम ने 25 लाख से तैयार कार्ययोजना की जानकारी दी। नगर आयुक्त ने बताया कि एक कमेटी स्थल पर भेजकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराई गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर जल्द कार्ययोजना शुरू की जाएगी। आयोग ने अगली तारीख 11 मार्च दी है। उन्होंने डीएम व नगर आयुक्त से 11 मार्च को कार्ययोजना की प्रगति बताने का निर्देश दिया है।
विकास दुबे के खजांची जयकांत बाजपेई के तीनों भाइयों की गुंडा-एक्ट खत्म