KANPUR NEWS : नरवल तहसील की ग्राम पंचायत साढ की भूमि पर बबूल के पेड काटे जाने के मामले में तीन लोगों पर लेखपाल ने साढ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत डीएम को की गई थी।
डीएम ने फिर पकडा स्वास्थ्य विभाग का झूठ, फोन किया तो पता चला कि….. ,
ADM CITY को कारण बताओ नोटिस, ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान को चेतावनी
इसके बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच SDM नरवल और प्रभावी वन अधिकारी की टीम को सौंपी थी। जांच में मामला सही पाया गया।
एसडीएम नरवल विवेक मिश्रा ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। कोई भी ग्राम सभा की संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचा सकता है। अराजकतत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
दरअसल बीते रोज Twitter के माध्यम से एक शिकायत डीएम को मिली। इसमें साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मजरा साढ़ से ग्राम पंचायत की भूमि पर करीब पांच बीघा में बबूल के पेडों के काटे जाने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसपर शिकायत को सोशल मीडिया के माध्यम से डीएम और सरकार तक पहुंचाई गई। बताया जाता है कि करीब पांच वर्ष पूर्व भूमि सुधार के तहत वन विभाग ने ग्राम समाज की ऊसर बंजर भूमि पर बबूल सहित अन्य प्रजाति के वृक्ष रोपित किए थे, जिन्हें समय पूर्ण होने पर ग्राम पंचायतों के सुपुर्द कर दिया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार नंदराम पाल ने तिवारीपुर गांव से कई बीघे में खड़े बबूल के पेड़ काटकर बेच दिया। डीएम ने मामले की जांच एसडीएम नरवल और प्रभावी वन अधिकारी की टीम को सौंपी। जांच में ग्राम समाज के जमीन से पेड काटे जाने की बात सही मिली। इस पर साढ थाने में नन्दराम, अशोक कुमार उर्फ बडकऊ, दिपांशू, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।