KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) में दो सितंबर को लागू किए गए बढ़े सर्किल रेट में फिर से बदलाव होने जा रहा है। फ्लैट भूमि, निर्माण, कृषि और आवासीय क्षेत्र की बढ़ी दरों पर विरोध के बाद फिर से सर्किल रेट में कुछ बदलाव कर आपत्तियां मांगी गईं थी। कुल 19 आपत्तियां आई, जिनका निस्तारण कर दिया गया। KANPUR NEWS
केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत
17 सितंबर से हो सकती हैं लागू
अब फ्लैट, भूमि और उस पर किए गए निर्माण की दरों का अब अलग-अलग मूल्यांकन होगा। साथ ही कृषि से सटी आवासीय जमीन पर 50 से 60 फीसदी अतिरिक्त दर नहीं चुकानी पड़ेगी। संशोधित नई दरें 17 सितंबर से लागू हो सकती हैं। इस नए फैसले से उद्योगों, फ्लैट मालिकों और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
4 भूखंडों को मिलाकर बना सकेंगे बड़ी इमारत
केंद्र सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’
अधिवक्ताओं ने जताया था विरोध
दरअसल, नौ साल बाद दो सितंबर को जिले का सर्किल रेट बढ़ाया गया था। जो लोगों को बोझ साबित हो रहा था। अधिवक्ताओं के विरोध के चलते करीब एक सप्ताह तक रजिस्ट्रियां बिल्कुल ठप रहीं थीं। इससे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था। रजिस्ट्री विभाग ने फ्लैट, कृषि और आवासीय निर्माण की दरों में संशोधित कर फिर से 8 सितंबर को जिले से आपत्ति मांगी थी।
KANPUR एडीएम सिटी समेत चार अफसरों को प्रशंसा पत्र मिला
KANPUR NEWS : आइजीआरएस शिकायतों की निगेटिव फीडबैक अधिक
13 सितंबर तक 19 आपत्तियां आईं थीं। जिनका जिलाधिकारी(DM), एडीएम वित्त, एसडीएम, तहसीलदार और नायाब तहसीलदार की टीम ने शुक्रवार को बैठक कर निस्तारित कर दी। अब नई दरें 17 सितंबर से लागू हो सकती हैं।
जानें- किन शर्तों पर मिली केजरीवाल को जमानत
फ्लैट और व्यवसायिक भूखंड के एक रेट
दो सितंबर को बदले गए सर्किल रेट में फ्लैट के मूल्यांकन में पूरे भूखंड की दरों को भी शामिल कर दिया गया था। जिससे फ्लैट की कीमतें बढ़ गईं थीं। अब भूमि और उसके निर्माण की दरों का अलग-अलग मूल्यांकन होगा। अगर उसी फ्लैट के बगल में व्यवसायिक गतिविधि हो रही है तो उसका कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा।
हैलट में EYE BANK में 14 दिनों तक कॉर्निया रहेगी सुरक्षित
ब्रह्मांड के सबसे खतरनाक ग्रहों पर क्या होता है?