KANPUR NEWS : फोटो का कमाल और इससे कितना कमाया जा सकता है इस बानगी ही नहीं पूरी खबर बताते हैं। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी, नेताओं संग फोटो क्लिक करा कर लाखों की ठगी करने वाले शब्बीर अहमद को गिरफ्तार किया गया है। शब्बीर ने जज के नाम पर ठगी की तो मामला सामने आया।
भाजपा विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से दुष्कर्म मामले में दोषी करार
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की दी धमकी
बताया जा रहा है कि शब्बीर ने पुलिस वालों से भी थाने के चार्ज देने के नाम से लाखों रूपये वसूल लिए। कानपुर में जज के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शब्बीर अहमद को पुलिस ने मंगलवार को अरेस्ट कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद शब्बीर को जेल भेज दिया गया। कई बड़े राजनीतिक लोगों के साथ उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
KANPUR CRIME NEWS : पहले शराब पार्टी फिर युवक की गला रेत कर हत्या
फोटो खिंचवाकर ठगी
शातिर शब्बीर ने सिर्फ कानपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ही नहीं DCP, ACP और शहर के कई नेताओं से भी उसके संबंध सामने आए हैं। वह सभी नेताओं और पुलिस अफसरों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करता था। इससे लोगों को लगता था कि वह अफसरों और नेताओं का बेहद करीबी है। पुलिस कर्मियों का विश्वास हो गया था कि शब्बीर की साहब से नजदीकी है। इसके चलते आंख बंद करके मनचाहा थाने का चार्ज लेने के लिए पुलिस वाले उसके पास एडवांस में पैसा जमा कर देते थे।
ARTICLE 370 SUPREME COURT VERDICT
प्राचार्य डाक्टर संजय काला को जान से मारने की धमकी
आइए जानते हैं क्या पूरा मामला
सावित्री नगर रहने वाले वसीम ने बताया,”मेरे बेटे के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। मुकदमे का ट्रायल अंतिम दौर पर था। इस दौरान उनकी भेंट मक्का मस्जिद केडीए कॉलोनी जाजमऊ के रहने वाले कथित BJP नेता शब्बीर अहमद से हुई। शब्बीर ने बताया कि जज उनके परिचित के हैं, 5 लाख रुपए में काम हो जाएगा।” वसीम ने काम के लिए 1 लाख रुपए बतौर एडवांस ले लिया। लेकिन, कुछ दिन बात वसीम के बेटे को कोर्ट से सजा हो गई। रुपए वापस मांगने पर शब्बीर आनाकानी करने लगा। ज्यादा दबाव बनाने पर शब्बीर ने गाली-गलौज करके भगा दिया। वसीम ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। जाजमऊ पुलिस ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर शब्बीर के खिलाफ FIR दर्ज करके अरेस्ट कर लिया।
कानपुर में केसर पान मसाला के ट्रेडर पर छापेमारी
कई दरोगा और इंस्पेक्टरों को भी ठगा
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि शब्बीर ने Kanpur Commissionerate में तैनात कई दरोगा और इंस्पेक्टरों से भी लाखों की ठगी की है। कोहना थाने में तैनात रहे एक इंस्पेक्टर से कानपुर के सबसे महंगे थाना फजलगंज का चार्ज दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए लिया था, लेकिन इंस्पेक्टर को महीनों तक चार्ज नहीं मिला। इतना ही नहीं उनका कानपुर से प्रयागराज ट्रांसफर हो गया। इसके बाद चार दिन पहले 9 दिसंबर को इंस्पेक्टर की पत्नी शब्बीर के घर पहुंची और रुपए के लिए हंगामा किया। इतना ही नहीं डायल-112 पर सूचना भी दी। लेकिन महकमे की बदनामी और वसूली का खेल खुलने के डर से अफसरों ने कोई एक्शन नहीं लिया।