KANPUR NEWS : कानपुर के सरसौल क्षेत्र में स्थित शंकरानंद जूनियर हाई स्कूल में सोमवार को मिड डे मील (Mid Day Meal) का खाना खाने के बाद करीब 15 बच्चों की हालत खराब हो गई। खाना खाने के कुछ देर बाद बाद बच्चों ने स्कूल में ही उल्टी करनी शुरू कर दी। KANPUR NEWS
एक के बाद एक जब कई बच्चों को एक साथ उल्टियां हुई तो शिक्षकों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में शिक्षकों ने ग्रामीणों की मदद लेकर एक-एक कर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने का काम शुरू कर दिया। इनमें से चार बच्चों की हाल गंभीर बताई जा रही है। उन्हें रामादेवी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।KANPUR NEWS
यूपी के 24 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. क्योंकि यह एक गंभीर प्रकरण है। वहीं जांच में विषैला फल खाने की बात सामाने आई है। KANPUR NEWS
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन (CMO Dr. Alok Ranjan) का कहना है कि कुछ बच्चों ने बताया कि उन्होंने स्कूल के अंदर कोई फल खा लिया था। जिससे उनकी तबीयत खराब हुई थी। फिलहाल मामले की जांच कराई जाएगी। KANPUR NEWS
आमतौर पर महिलाओं में होती है इन पोषक तत्वों की कमी
सुंदर और मजबूत रखना चाहती हैं नाखून, तो…
खाना क्या बना किसी को नहीं पता
स्कूल के प्रिंसिपल ओपी वर्मा (Principal OP Verma) ने बताया कि आज सुबह स्कूल में पूड़ी और सब्जी बनी थी। उसको खाने के बाद कुछ बच्चे तो ठीक रहे लेकिन 15 से 16 बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। यह भी बताया जा रहा है की इन बच्चों ने विद्यालय परिसर में लगे बेर के पेड़ से फल भी खाए थे, जितने बच्चों को उल्टी हो रही है उन सभी ने बेर खाए थे।
वहीं, स्कूल के शिक्षकों की माने तो उनका कहना है कि स्कूल में दोपहर के खाने में दाल, चावल, रोटी और सब्जी बनी थी। 127 बच्चों ने मिड डे मील किया था। बताया गया कि इसके बाद करीब 15 बच्चों ने स्कूल परिसर में मौजूद जठरोखा नाम का विषैला फल खा लिया। जिसके बाद इन बच्चों की तबियत बिगड गई। बच्चों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
इन बच्चों की हालत है गंभीर
रहमद के पुत्र अजफाल (11), शब्बीर के पुत्र सलमान (8), ख्वाजिया की पुत्री फरजाना (10), शमी मोहम्मद के पुत्र अफजल (10) की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डोंगरगढ़ के चन्द्रगिरि तीर्थ में 3 दिन उपवास के बाद देह त्यागी
असम की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाता है रोंगाली बिहू का पर्व