KANPUR NEWS : फिल्मी स्पाइडरमैन एक-बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में पलक झपकते ही पहुंच जाता है…। कुछ इस तरह के किस्से कानपुर के डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्कूल (dr virendra swarup school) में छात्रों के बीच चल रहे थे। तभी छात्रों में पहली मंजिल से 16 फीट नीचे कूदने की शर्त लगती है।
MANIPUR VIRAL VIDEO : ‘वो हमारे कपड़े उतरवा रहे थे, पुलिस चुपचाप खड़ी थी’
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर केंद्र सरकार को ‘सुप्रीम’फटकार
‘मैं हूं स्पाइडरमैन’ कहकर छलांग लगा देता है…
इतने में वहां खड़ा क्लास-3 का छात्र विराट ‘मैं हूं स्पाइडरमैन’ कहकर छलांग लगा देता है। नीचे गिरते ही वह तड़पने लगता है। गंभीर हालत में बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह दावा स्कूल प्रबंधन ने किया है। पूरी घटना 19 जुलाई की है। शुक्रवार को इसका सीसीटीवी सामने आया है।
स्कूल प्रबंधन का दावा…
घटना कानपुर के किदवई नगर एच-2 ब्लॉक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर की है। यहां बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी आनंद बाजपेई का 8 साल का बेटा विराट क्लास-3 का छात्र है। आनंद का मेडिकल स्टोर है। उनके मुताबिक, 19 जुलाई को उनका बेटा स्कूल गया था। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बच्चों में स्पाइडरमैन को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान विराट ने छलांग लगा दी।
जानें, नीम की पत्तियों के अनगिनत फायदे
पत्रकार होने का मतलब कानून हाथ में लेने का लाइसेंस नहीं, जानिए…
स्कूल प्रबंधन ने छात्र की मां दीप्ति को फोन करके बताया कि आपका बेटा पहली मंजिल से कूद गया है। उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही दीप्ति अपने पति आनंद के साथ अस्पताल पहुंची। वहां बेटे का इलाज चल रहा था।
पानी लेने के बहाने क्लास से निकला था विराट
आनंद ने बताया कि स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छुट्टी से थोड़ी देर पहले विराट ने पानी की बोतल भरने की इजाजत मांगी थी। वह क्लास के बाहर ठंडा पानी भरने गया। तभी उसके तीन दोस्त भी वहां पहुंच। तीनों दोस्तों में स्पाइडरमैन की तरह कूदने की चर्चा होने लगी। कौन कूद सकता है? इस बात को लेकर शर्त लग गई। इससे बेटा चार फीट की रेलिंग फांदकर 16 फीट नीचे कूद गया।
डीएम विशाख जी ने जिला प्रबोशन अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
PROJECT K PRABHAS POSTER OUT: सामने आया प्रभास का लुक
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
स्कूल में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। इसमें साफ दिख रहा है कि छात्र विराट अकेले रेलिंग की तरफ आया और रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी। छात्र की मां ने कहा कि यह दुर्घटना बेटे की नादानी में हुई है। इसलिए कोई शिकायत नहीं करनी है।
किदवई नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि…
पूरे मामले में छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है। छात्र की मां का कहना है कि बेटे की गलती से ऐसा हुआ है। इसमें स्कूल प्रबंधन की कोई लापरवाही नहीं है। इसके चलते उन्होंने थाने या अन्य किसी भी जगह शिकायत नहीं की है। इस वजह से पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। CCTV जांच में भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
शीघ्र विवाह के लिए लड़कियां सावन गुरुवार पर करें ये उपाय
MALMAS 2023: मलमास में इन राशियों पर बरसेगी कृपा, मिलेगा..