KANPUR NEWS: कानपुर के CMO डॉ. हरी दत्त नेमी (CMO Dr. Haridutt Nemi) ने गुरुवार को शिवराजपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। सीएमओ (CMO) की गाड़ी अस्पताल के बाहर रुकते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अंदर मौजूद डॉक्टर बाहर निकल कर आए। KANPUR NEWS
कानपुर को लेकर योगी सरकार को घेरा सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सैफ अली पर हमला, संदिग्ध का CCTV वीडियो आया सामने
पहले CMO ओपीडी की तरफ गए और वहां मौजूद डॉक्टर और मरीजों से बातचीत की। इसके बाद वह डॉक्टर के केबिन में गए। वहां रखी दवाओं और अन्य दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्हें कई जगह पर अस्पताल में गंदगी का भी अंबार देखने को मिला। इस पर भी उन्हें जिम्मेदारों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने स्टाफ कक्ष और पैथोलॉजी कक्ष का भी निरीक्षण किया। पैथोलॉजी में होने वाली जांचों के बारे में जानकारी ली।
HMPV Virus: जाने, HMPV संक्रमण से मौत की सच्चाई
वेतन काटने के आदेश (CMO Dr. Haridutt Nemi)
CMO ने अस्पताल का अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया। इसमें काफी लोग अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने एक-एक कर सभी के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्होंने 8 कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। जो लोग देर से पहुंचे थे उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया गया।
आवश्यक निर्देश (KANPUR NEWS)
सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर व्यवस्थाएं बेहतर करने की सलाह दी। साथ ही किसी भी तब की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिये मिले 1.85 करोड़