KANPUR NEWS: डीएम ने मंगलवार सुबह करीब दस बजे कांशीराम जिला अस्पताल स्थित सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी समेत एक तिहाई से अधिक लोग गैरहाजिर मिले। डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया। उसमें दर्ज सभी की उपस्थित को चेक किया। इस दौरान 101 कर्मचारी में 34 लोग अनुपस्थित मिले।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने कहा कि ‘अचरज है कि सीएमओ साहब अपने कार्यालय में 10.20 पर खुद गैरहाजिर हैं, जिसका कोई कारण नहीं है। दस में से पांच डॉक्टर्स गैरहाजिर, नियमित कर्मचारी 43 में 13 गैरहाजिर, आउट सोर्सिंग में तैनात 8 में से 7 कर्मचारी अनुपस्थित हैं। इन सबके एक दिन का वेतन रोके जाने का आदेश दिया गया है। अगर दोबारा निरीक्षण में गायब मिले तो इन लोगों पर विभागी कार्रवाई भी की जाएगी।‘ KANPUR latest NEWS
‘No Helmet No Fuel’; जिला पूर्ति विभाग की टीम का 3 पेट्रोल पंपों पर छापा
बेयोंसे ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में रचा इतिहास
101 कर्मचारी में 34 लोग अनुपस्थित
जिलाधिकारी सुबह 10:10 बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे। यहां पर वह सबसे पहले सीएमओ के कमरे में गए। जिलाधिकारी को देख पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। इधर कर्मचारियों ने आनन फानन में तुरंत फोन कर निरीक्षण की जानकारी सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी (CMO Dr. Haridutt Nemi) को दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया।
जनता दर्शन के लिए बैठे अधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का साफ आदेश है कि सभी अधिकारी जनता दर्शन के लिए अपने कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक जरूर बैठे और जनता की समस्या को सुने। जब सीएमओ ही लेट होंगे तो दूसरे को कैसे मोटिवेट कैसे करेंगे?
DM जितेंद्र प्रताप सिंह CMO के कमरे से निकले और फिर वह अलग-अलग रूम में गए। हर रूम में जाकर वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। इसके अलावा रजिस्टर को मेनटेन किया जा रहा है या नहीं इसको लेकर भी उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की। DM ने वहां पर कर्मचारियों को आदेश दिया कि परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
रोका जाएगा वेतन
उन्होंने बताया कि आउट सोर्सिंग में तैनात 8 कर्मचारियों में से 7 कर्मचारी अनुपस्थित थे। जितने भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है उनका एक दिन का वेतन रोका जाएगा। अगर दोबारा भी निरीक्षण में गायब मिले तो इन लोगों पर विभागी कार्रवाई भी की जाएगी।