KANPUR NEWS : कमिश्नर अमित गुप्ता (Commissioner Amit Gupta) ने जाजमऊ, बिरहाना रोड और चुन्नीगंज में फसाड लाइटिंग का कार्य धीमा होने पर केडीए (KDA) और नगर निगम (Municipal Council) के अधिशासी अभियंताओं से नाराजगी जताई। साथ ही समय पर कार्य पूरा करने के आदेश दिए। KANPUR NEWS
कोहरे के कहर से लगभग 100 ट्रेनें लेट
विकास कार्यों को लेकर मंडलायुक्त ने केडीए (KDA) , नगर निगम रोडवेज (Municipal Corporation Roadways), केस्को और प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक की। वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से कराने के साथ ही हर हफ्ते समीक्षा भी करने के आदेश दिए हैं। KANPUR NEWS
न्यू कानपुर सिटी योजना (New Kanpur City Scheme)
मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में न्यू कानपुर सिटी योजना (New Kanpur City Scheme) को विकसित की जा रही है। इसके तहत किसानों से जमीन अधिग्रहण की जा रही है। अभी तक 18 रजिस्ट्री हो गई हैं। बाकी किसानों से बातचीत की जा रही है। मंडलायुक्त (Divisional commissioner) ने आदेश दिए कि एक हफ्ते में हुए कार्यों की रिपोर्ट उनको, जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष को देने के आदेश दिए।
कालका शताब्दी सहित कई ट्रेनें देरी से चलेंगी, LIST
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) द्वारा बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजनाओं (Prime Minister Housing Scheme) में आवासों को बिजली की व्यवस्था कराने के आदेश दिए। आवासों में विद्युत आपूर्ति को लेकर जो भी समस्याएं हो उसमें केस्को व केडीए के अफसर आपस में बैठक करके 15 दिन में निस्तारण करा लें। आवासों में आवंटित लाभार्थियों को कब्जा दिया जाए।
जल्द शुरू करने के निर्देश
विकास नगर स्थित बस स्टेशन का संचालन तुरन्त शुरू किये जाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए। केडीए और परिवहन विभाग (KDA and Transport Department) के बीच, अनुबंध को लेकर जो समस्याएं है उसे शीघ्र निस्तारण किया जाए। परिवहन विभाग के पत्र का समय से उत्तर न दिए जाने पर केडीए के अधिशाषी अभियंता को चेतावनी दी और एक हफ्ते में निस्तारण कराने के आदेश दिए।
बाटेनिकल गार्डन होगा विकसित
बिठूर रोड स्थित बाटेनिकल गार्डेन को पार्क के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के आदेश केडीए मुख्य अभियंता को दिए। यहां पर पहले गार्डन निर्माण 70 करोड़ रुपए से कराया जा रहा था। गंगा के किनारे होने के कारण एनजीटी के आदेश पर कार्य रुक गया। अब पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
केडीए लीज आधारित सम्पत्तियां
केडीए के जोनल विक्रय प्रभारियों को आदेश दिए कि लीज आधारित केडीए की संपत्तियों पर यदि लीज की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है| नियमानुसार जांच करके आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
भूमि का ऑडिट कराया जाए
भूमि बैंक और विक्री का कार्य देख रहे अफसरों को भूमि का आडिट कराने का आदेश दिया। जमीन को खाली कराने के साथ ही उसका निस्तारण भी कराया जाए। ग्राम समाज के स्वामित्व वाली जमीन को सालाना खतौनी के आधार पर मिलान करते हुए उसे शुद्ध किये जाने के लिए अभियान चलाकर कार्य कराया जाए।