KANPUR NEWS: फूलबाग बाल भवन में आयोजित समाधान दिवस (Samadhan Divas) पर में क्लास-6 की बच्ची अपने पेरेंट्स के साथ स्कूल द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत करने पहुंची। KANPUR NEWS
चलती थार पर फायरिंग, एक्सप्रेस-वे पर वारदात
प्रार्थी डा. अमित कुमार निरंजन पिता अविष्का निरंजन कक्षा 6-बी स्कूल सेंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल की शिकायत करते हुए कहा कि बेवजह किताबें खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
रिपोर्ट तलब की
अविष्का ने बताया कि स्कूल द्वारा फैशन डिजाइनिंग कोर्स की किताबें खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस पर डीएम ने द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को मौके पर भेजकर स्कूल से रिपोर्ट तलब की गई।
जिस पर स्कूल द्वारा आख्या देकर उक्त आरोप का खंडन करते हुए कहा, छात्रों के लिए उक्त विषय को चुनना अनिवार्य नहीं है और वो कहीं से भी किताबें ले सकते हैं।
पेरेंट्स ने की शिकायत (The parents complained)
इसी प्रकार प्रार्थी रजनीश उर्फ नीरज लोहिया निवासी गुजैनी के शिकायती प्रार्थना पत्र में प्राइवेट स्कूलों व पुस्तक विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे सामाजिक, आर्थिक शोषण के आरोप लगाए। जिस पर डीएम (DM) ने तत्काल शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
Instagram में आया ये नया अपडेट, अब आप…
औषधि विभाग की टीम का दबौली में मेडिकल स्टोर पर छापा
81 को दिए गए दिव्यांग प्रमाण पत्र (81 people were given disability certificates)
डीएम ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 149 प्रकरण आएं, जिनको संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देकर गुणवत्तार्पूण निस्तारण करने के लिए कहा गया। वहीं बाल भवन में दिव्यांगों के लिए कैंप भी लगाया गया जिसमें दिव्यांगता सर्टिफिकेट हेतु 100 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 81 दिव्यांगों को मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए गए।
‘रविंद्र मै जिलाधिकारी बोल रहा हूं, कहां हो आप’…
स्कूल प्रबंधन की मनमानी फीस समेत कई ‘लूट’ पर डीएम का चाबुक
17 हजार रुपए में बिल निस्तारित (Bill settled for 17 thousand rupees)
समाधान दिवस में नसरीन पत्नी असलम निवासी-93 मंजला विहार-2 द्वारा केस्को की शिकायत की गई। जांच में पाया गया कि विद्युत विभाग की गलती से 41 हजार रुपए का बिल बनाकर भेज दिया गया। डीएम ने अधिषाशी अभियंता केस्को से जांच करवाने को कहा तो बिल 17 हजार रुपए में निस्तारित किया गया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर सीडीओ दीक्षा जैन, सीएमओ डॉ. हरिदत्त, एसडीएम सदर ऋतु प्रिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।