KANPUR NEWS : आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। 48 घंटे के अंदर सभी राजनैतिक बैनर्स हटाए जाने होंगे। दो युवा मैनेज्ड बूथ स्थापित किए जाएंगे। सी विजिल एप, 1950 या 0512 2985080 पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है। यह जानकारी शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत बढान जाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। KANPUR NEWS
आखिरी चरण में PUNJAB, CHANDIGARH, HIMACHAL PRADESH में 1 जून को वोटिंग
इस दफा 35 लाख से अधिक मतदाता हैं, इनमें प्रथम दफा वोटर 18 -19 आयु वर्ग के 55 हजार से अधिक है। कुल 26478 दिव्यांग मतदाता, 80 प्लस के 53134 मतदाता हैं। वहीं ट्रांसजेंडर की संख्या 209 है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग और 85 प्लस मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है। प्रति विधानसभा में एक पिंक बूथ स्थापित किए जा रहे हैं, इनमें सभी कर्मचारी महिलाएं होगी। एक पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ स्थापित किया जा रहा है, इनमें दिव्यांग कर्मी तैनात होंगे।
कानपुर, वाराणसी, गोखपुर, आपके शहर में कब पडेंगे वोट, पढें..
क्या है सी विजिल एप और चुनाव में कैसे भड़काऊ भाषण पर लगाएगा रोक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल पोलिंग स्टेशन लोकेशन 1411 और पोलिंग स्टेशन 3614 हैं। इस दफा पोलिंग स्टेशन की संख्या बढाई गई, जिससे वोट प्रतिशत बढ सकेगा। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहने के दौरान चुनाव प्रचार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार संबंधित रिटर्निंग आफिसर से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद किया जाएगा। कंट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट में की गई है।
मतदान 13 मई को होगा
कानपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान 13 मई को होगा। 18 अप्रैल से अधिसूचना लागू होगी यानि नामांकन फार्म की बिक्री शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी। नाम वापसी 29 अप्रैल को होना है। मतगणना 4 जून को होगी।
गल्ला मंडी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
लोकसभा चुनावों के लिए नौबस्ता गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। यहीं पर मतगणना भी कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि कानपुर और अकबरपुर लोकसभा में मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। ईवीएम में कंट्रोल और बैलेट यूनिट की उपलब्धता 4337 की है, जबकि 4698 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं।