RAHUL PANDEY
KANPUR
शहरवासियों के लिए बुरी खबर है। गुरूवार को कोरोना संक्रमण के केस सौ के पार पहुंच गया है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्ती नहीं दिखायी जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग (SOCIAL DISTANCING) और मास्क की अनिवार्यता केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। वहीं शुक्रवार को होने वाले गंगा मेले के आयोजन को लेकर भी सवाल हो रहे हैं कि किस प्रकार से प्रशासन इसको आयोजित कर रहा है। डीएम अलोक तिवारी (KANPUR DM) ने बताया कि होली मेले के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी होगा। आयोजकों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
UTTARPRADESHNEWS : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, यह अधिकारी संस्पेंड #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #UTTARPRADESHNEWS : दो दिनों में 10 हत्याओं से थर्राया पूर्वांचल #KANPUR : ताऊ ने मासूम को बनाया हवस का शिकार #KANPUR : राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक #UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी
शहर में कोरोना (CORONA) संक्रमित मामले 136 हो गए हैं। बीते रोज सीएमओ डाक्टर अनिल मिश्रा ने TESTING की संख्या बढाए जाने के संकेत दिए थे, जिसके बाद से लगातार कोरोना केस के मामले बढ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) की कोरोना के दूसरे वेब को लेकर अपील को भी शहर के आलाधिकारी दरकिनार किए हुए हैं। होली मेले को लेकर प्रशासन की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गई है।
इन #BANK का हो रहा है विलय, जानिए क्या होगा असर जानें, अप्रैल माह के व्रत एवं त्योहार #KANPURNEWS : क्या-क्या हुए बदलाव, ऐसी होगी पुलिस कमिश्नरी #UTTARPRADESHNEWS : 13 एडीजे और सात सिविल जजों का तबादला, दूसरे जिलों से… क्या है अप्रैल फूल डे और कैसे हुई थी शुरुआत? #SONBHADRANEWS : डाला के लक्ष्मणनगर में बनेगा ओबरा तहसील का मुख्यालय SARA ALI KHAN की सिंडरेला लुक, तस्वीरें… जानें, कब से शुरू हो रही है CHAITRA NAVRATRI, किस दिन होती है मां के किस स्वरूप की पूजा
पुलिस कमिश्नर ने गंगा मेले को लेकर लिया जायजा
पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने गुरूवार को गंगा मेले के आयोजन स्थल का जायजा लिया। मेला और होली मिलन समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटा गया है। हटिया जुलूस में भी भारी संख्या में अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। वहीं आयोजन को देखते हुए पुलिस ने कई ट्रैफिक डायवर्जन किया है।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप
सोशल डिस्टेंसिंग का कैसे होगा पालन
सबसे बडा सवाल यह है कि जब कोरोना केस लगातार बढ रहे हैं। तो गंगा मेले के आयोजन के लिए अब तक कोई गाइडलाइन जारी क्यों नहीं की गई। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्यता का पालन प्रशासन कैसे कराएगा। मेले आयोजन स्थल पर लोग गले मिलने में कौन सी गाइडलाइन पालन करेंगे। वहीं होली के समय मास्क लगे चेहरे पर कैसे रंग लगाया जाएगा।
मार्च के 28 दिनों में 406 संक्रमित मिले
एक से 28 फरवरी के बीच सिर्फ 138 संक्रमित मिले थे। मार्च के 28 दिनों में 406 संक्रमित मिले हैं। मार्च के अंतिम तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या 194 है। मार्च में नए संक्रमितों की कुल संख्या छह सौ हो गई है। अब पिछले साल के हॉटस्पॉट रहे कर्नलगंज, चमनगंज, कल्याणपुर, नौबस्ता, किदवई नगर आदि क्षेत्रों में संक्रमित मिलने लगे हैं।
सीएमओ डॉ अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि हर जगह रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि खुद भी बचाव करें। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से ही संक्रमण से बचाव से होगा।