RAHUL PANDEY
KANPUR
भाजपाइयों से पुलिस (police) वालों को भिडना काफी महंगा पड रहा है। कुछ दिनों पहले बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा और बिठूर एसओ के वायरल वीडियो के बाद हरकत में आए डीआईजी साहब ने एसओ का तबादला कर दिया था। कानपुर के बर्रा थाने में भाजपाइयों द्वारा पुलिस से हाथापाई की घटना अभी शांत भी नहीं हो पाई थी कि शुक्रवार को झगड़े के एक मामले में पैरवी करने मूलगंज थाने पहुंचे भाजपा के कलक्टरगंज मंडल अध्यक्ष की पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि थानाप्रभारी ने सिपाहियों संग मिलकर उन्हें बेरहमी से पीटा। डीआईजी ने मूलगंज थाना (mulganj thana)प्रभारी प्रदीप कुमार और तीन सिपाहियों अनिल कुमार, हरिओम, अखिलेश को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस लाइन में तैनात अंजन कुमार सिंह को मूलगंज थाने का प्रभार सौंपा है।
#BREAKING : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर अनशन पर बैठ गए
फिर बढ़े #LPGGASCYLINDER के दाम, जानिए
सूचना पर ढाई सौ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता आ गए और थाने का घेराव व जाम लगाकर जमकर हंगामा व नारेबाजी की। सीओ ने आकर उन्हें शांत कराया। कलक्टरगंज मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी के परिचित 14 वर्षीय किशोर का गुरुवार शाम बिजली मार्केट में एक टूल्स कारोबारी से विवाद हो गया था। इसी मामले में शुक्रवार दोपहर चंद्रकांत ने मूलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को फोन किया और किशोर की पैरवी करते हुए कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
शाम को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और समझौता हो गया। इसके कुछ देर बाद चंद्रकांत अपने दो साथियों के साथ थाने पहुंचे और सिपाहियों पर रिश्वत लेकर कारोबोरी को छोड़ने का आरोप लगाया। इस पर सिपाही अमित से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि इसी बीच दो अन्य सिपाही व थाना प्रभारी ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद भाजपाइयों ने थाना घेर लिया। सीओ कोतवाली बृजनारायन सिंह, कई थानों की फोर्स, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील बजाज भी पहुंच गए। रात में डीआईजी ने थाना प्रभारी और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस लाइन में तैनात अंजन कुमार सिंह को मूलगंज थाने का प्रभार सौंपा है।
हिंदू धर्म में सिंदूर का है विशेष महत्व, इस तरह प्रयोग करने से…
मुख्तार अंसारी को यूपी को सौंपने से पंजाब सरकार ने क्यों किया इंकार, पढ़े…