KANPUR NEWS : मनीराम बगिया स्थित पार्क के मेन गेट पर ताला लगे होने से बच्चों में खासी नाराजगी है। इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्षद अमित गुप्ता के कहने पर यहां ताला लगाया गया है। बच्चों के लिए बने पार्क में उन्हें ही जाने से रोका जा रहा है। वहीं पार्षद अमित गुप्ता ने बताया कि पार्क के मेंटेनेंस के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। समय अनुसार पार्क खुलेगा और बंद होगा।
पतंजलि की सोन पापड़ी टेस्ट में फेल
UP WEATHER : 8 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट, कानपुर सबसे गर्म
CHAR DHAM YATRA 2024 : उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला
मनीराम बगिया में स्थित पार्क का इतिहास काफी पुराना है। चर्चा है कि यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटर बिहारी बाजपेई भी आए थे। बच्चों के खेलने के लिए बने पार्क के मेन गेट पर ताला जड दिया गया है। इससे बच्चों में काफी नाराजगी है। इस संबंध में एक वीडियो बच्चों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बच्चे कह रहे है कि यहां का पार्क बंद है और चाहते हैं यह खुल जाए। कोई चाय वाला इसे बंद रखता है।
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?
पार्षद अमित गुप्ता के कहने पर यहां ताला लगाया गया है। मनीराम बगिया पार्क के बाहर दुकानदार दिनेश गुप्ता बताते हैं कि पार्क में सरकार ने सबमर्सिबल लगवा रखा है, इससे बाहर से आए व्यापारी अपनी प्यास बुझाते हैं। स्थानीय दुकानदार वहां से पीने का पानी भी भरते हैं। गेट बंद हो जाने से पीने का पानी नहीं मिल सकेगा। पहले कभी भी पार्क के गेट पर ताला नहीं लगा था।
पार्क खोेले जाने का एक समय निर्धारित किया
वार्ड 104 के पार्षद अमित गुप्ता ने बताया कि पार्क पर ताला स्थायी नहीं है। पार्क के रखरखाव के मद्देनजर खोेले जाने का एक समय निर्धारित किया गया है। सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक और शाम को चार से आठ बजे तक पार्क खुला रहेगा। दोपहर में यहां अराजकतत्व आते हैं , पार्क के आसपास रहने वालों ने इस संबंध में शिकायत की है। वहीं पार्क में लगे जिम के उपकरण भी चोरी हो गए हैं।