Kanpur News : मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एडीएम सिटी कोर्ट ने नवंबर माह में हुई सुनवाई में 90 मामलों में कार्रवाई की गई है। कोर्ट ने सभी मामलों में 35 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है। अकेले बाबा बिरयानी के तीन मामलों में 2.45 लाख रुपये जुर्माना वसूलने का आदेश कोर्ट ने दिया है।
Kanpur IGRS Rank : लापरवाह अफसरों पर लगाम नहीं, 75 जिलों में 74वीं रैंक
एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 90 मामलों में 35 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। जिसे एक माह के अंदर कारोबारियों को जमा करना होगा। 30 दिन बीतने पर धारा 96 के तहत भू-राजस्व की तरह यानि संपत्ति कुर्क तक की कार्रवाई होगी।
खाद्य विभाग ने औचक छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसमें प्रतिष्ठानों से दूध, दही, पनीर, वनस्पति घी, खाद्यान्न तेल, आटा, बेसन, मसालें, खोवा व पान मसाला आदि के नमूने लिए गए और जांच में सभी फेल निकले। नमूनों में मिलावटखोरी पाए जाने पर एडीएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल हुआ। नवंबर माह में एडीएम कोर्ट में हुई सुनवाई में 90 मामले निस्तारित हुए। जिस पर 35,03,000 रुपये जुर्माना लगाया गया।
पैकेजिंग नियमों की रही अनदेखी
पैकेजिंग नियमों की अनदेखी करने वाले कारोबारियों पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है। साउथ एक्स मॉल किदवईनगर स्थित बाबा बिरयानी के यहां नमक का नमूना फेल पाया गया। पैकेजिंग नियमों के अलावा नमक में आयोडीन मानक के अनुसार ठीक नहीं मिला। इस मामले में कोर्ट ने 85 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
दूध व दही के जिन मामलों में कार्रवाई हुई, उनमें सभी अद्योमानक यानी गुणवत्ता के मुताबिक नहीं मिले। कारोबारी मिलावटी दूध पिला रहे थे। इसी तरह दही की गुणवत्ता भी काफी खराब मिली। शरीर के घातक नहीं लेकिन मिलावट से भरपूर मिले।
बड़े जुर्माना
बाबा बिरयानी साउथ एक्स मॉल किदवईनगर में चिकन बिरयानी अद्योमानक मिलने पर 75 हजार जुर्माना
बाबा बिरयानी साउथ एक्स मॉल किदवईनगर में चिकन बिरयानी अद्योमानक मिलने पर 85 हजार जुर्माना
बाबा बिरयानी साउथ एक्स मॉल किदवईनगर में खड़ा नमक अद्योमानक मिलने पर 85 हजार जुर्माना
गुरुनानक ऑयल ट्रेडर्स फजलंगज में सरसो का तेल अद्योमानक मिलने पर 60 हजार जुर्माना
मेसर्स लिमिटलेस रिटेलस स्वरूपनगर में चना दाल अद्योमानक मिलने पर 50 हजार का लगा जुर्माना